Airtel का यह 90 दिनों वाला प्लान है काफी हटके, सस्ते दाम में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा, जानें कीमत

Airtel 929 Plan: एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. कंपनी के पास एक ऐसा प्लान है जिससे मोबाइल यूजर्स की बड़ी चिंता दूर हो जाएगी. इस प्लान में एयरटेल कम दाम में लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की भी सुविधा दे रहा है.

By Ankit Anand | September 4, 2025 3:18 PM

Airtel 929 Plan: देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने यूजर्स को ढेरों सस्ते से लेकर महंगे रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. यूजर्स की हर जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन प्लान्स को तैयार किया जाता है. अगर आप भी एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान्स में बड़ा बदलाव किया है ताकि ग्राहकों को और आसानी मिल सके. कंपनी ने अब ऐसे प्लान्स बढ़ा दिए हैं जिनमें ज्यादा दिनों की वैलिडिटी मिलती है, ताकि यूजर्स को बार-बार रिचार्ज से छुटकारा मिल सके. 

Airtel का 929 रुपये वाला रिचार्ज 

अगर आप बार-बार रिचार्ज करने की टेंशन से बचना चाहते हैं, तो एयरटेल का ₹929 वाला प्रीपेड प्लान आपके बहुत काम का है. इस प्लान में आपको लंबी वैलिडिटी मिलती है, साथ ही फ्री कॉलिंग, डेटा और ढेर सारे दूसरे फायदे भी शामिल हैं. कंपनी के इस प्लान में पूरे 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. ये कंपनी का ऐसा अकेला प्लान है जो तीन महीने तक चलता है. इसमें यूजर्स को पूरे 90 दिन तक सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है.

Airtel 90 days plan details

इस प्लान में आपको हर दिन किसी भी नेटवर्क पर भेजने के लिए 100 फ्री SMS भी मिलते हैं. यानी इस प्लान में कॉलिंग तो फ्री है ही, साथ में मैसेजिंग की भी पूरी सुविधा दी गयी है.

एयरटेल के इस प्लान में ढेर सारा इंटरनेट भी मिलता है. इसमें आपको पूरे 90 दिन के लिए 135GB डेटा दिया जाता है. मतलब हर दिन 1.5GB डेटा आराम से चला सकते हैं. अगर आपका डेली का डेटा खत्म हो जाता है तो उसके बाद भी इंटरनेट चलेगा लेकिन स्पीड सिर्फ 16Kbps रह जाएगी.

Perplexity Pro AI फ्री में मिलेगा 

एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए इस प्लान में एक खास तोहफा रखा है. अगर आप ये प्लान लेते हैं तो आपको लगभग 17,000 रुपये वाला Perplexity Pro AI सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिल जाएगा.

Airtel यूजर्स की तो निकल पड़ी! ₹181 में कंपनी दे रही 22 से ज्यादा Free OTT, साथ में 15GB डेटा भी

Jio और Airtel के ये 3 रिचार्ज प्लान केवल नंबर चालू रखने के लिए हैं बेस्ट