Mehndi Design: सावन हो या मधुश्रावणी… हाथों पर लगाएं ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन, हर कोई करेगा तारीफ

AI Sawan Mehndi Design: सावन हो या फिर मधुश्रावणी अगर आप भी अपने हाथों को मेहंदी से सजाना चाहती हैं, तो फिर अपके लिए खास लाएं हैं AI से बने हुए मेहंदी डिजाइन. ये डिजाइन आपके हाथों को सुंदर और सबसे हटकर बना देंगे.

By Shivani Shah | July 14, 2025 11:18 AM

AI Sawan Mehndi Design: सावन की शुरुआत हो चुकी है. हर कोई शिव भक्ति में रमने को तैयार है. ऐसे में इस सावन के महीने के शुरू होने के बाद मिथिलांचल के लोगों का एक अनोखा पर्व शुरू होता है. जिसका नाम है मधुश्रावणी. मधुश्रावणी का पर्व खास मिथिला की नव विवाहित महिलाओं के होता है. इस साल इस पर्व की शुरुआत 15 जुलाई से होने वाली है. 13 दिनों तक चलने वाला यह पर्व 27 जुलाई को खत्म होगा. ऐसे में अब सावन हो या मधुश्रावणी. महिलायें दोनों में ही साज-शृंगार करेंगी. साज शृंगार कर पूजा पाठ करने मंदिर जाएंगी. ऐसे में अब शृंगार कि बात हो और मेहंदी न आए ये तो नहीं हो सकता. खासकर नव विवाहित महिलाओं को हाथों में मेहंदी रचना रिवाज से कम नहीं होता. ऐसे में अगर आप पहली बार मधुश्रावणी का त्योहार मना रही हैं, तो अपके लिए हम कुछ खास AI तकनीक से बने मेहंदी डिजाइन लेकर आयें हैं. ये मेहंदी डिजाइन आपके हाथों को न सिर्फ सुंदर बना देंगे बल्कि आपके हाथ सबसे यूनिक भी लगेंगे.

फुल हैंड मेहंदी डिजाइन

अगर आप की नई-नई शादी हुई है, तो फिर आप आपके हाथों में भरे हुए मेहंदी डिजाइन ज्यादा अच्छे लगेंगे. ऐसे में आप इन डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं.

फुल हैंड मेहंदी डिजाइन
Mehndi design: सावन हो या मधुश्रावणी... हाथों पर लगाएं ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन, हर कोई करेगा तारीफ 7

सिंपल मेहंदी डिजाइन

अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो आप ये सिंपल मेहंदी अपने हाथों में लगा सकती हैं. इससे आपके हाथ सुंदर लगेंगे.

सिंपल मेहंदी डिजाइन

मंडला मेहंदी डिजाइन

मंडला डिजाइन काफी पसंद किये जाते हैं. ऐसे में AI ने आपके लिए कुछ ट्रेंडी मंडला डिजाइन बनाया है. जिसे आप ट्राई कर सकते हैं.

मंडला मेहंदी डिजाइन

मोर मेहंदी डिजाइन

मोर डिजाइन काफी पसंद किए जाते हैं. ऐसे में आप भी इस सावन अपने हाथों पर मोर डिजाइन वाली मेहंदी लगा सकती हैं.

मोर मेहंदी डिजाइन

बैक हैंड डिजाइन

बैक हैंड डिजाइन

Mehndi Design: इस सावन ट्राई करें ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, हाथों में लगा देंगे चार चांद

सावन हो या राखी! झटपट लगाएं ये सिंपल मेहंदी डिजाइन, नहीं हटेगी मोहल्ले की आंटियों की नजर