YouTube से कमाई हुई और भी मुश्किल! मोनेटाइजेशन पॉलिसी के बाद अब हटेगा 10 साल पुराना फीचर

वीडियो प्लेटफॉर्म Youtube अपने प्लेटफॉर्म में एक और बदलाव करने जा रहा है. प्लेटफॉर्म से कंपनी अपने 10 साल पुराने फीचर को बंद करने वाली है. जिससे क्रिएटर्स की परेशानी बढ़ सकती है. साथ ही इससे क्रिएटर्स की कमाई पर भी इसका असर पड़ने वाला है. अब यूट्यूब से कमाने के लिए यूट्यूबर्स को और भी महंगत करनी पड़ेगी.

By Shivani Shah | July 11, 2025 10:22 AM
an image

हाल ही में सबसे बड़े ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube ने अपने मोनेटाइजेशन पॉलिसी में बदलाव किया था. जिसे कंपनी 15 जुलाई से लागू करने वाली है. जिससे क्रिएटर्स को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन अब YouTube ने क्रिएटर्स के सामने एक और चुनौती रख दी है. मोनेटाइजेशन पॉलिसी के बाद YouTube अपने प्लेटफॉर्म में एक और बड़ा बदलाव करने जा रही है. प्लेटफॉर्म अपना एक पुराना फीचर बंद कर रही है, जिससे क्रिएटर्स के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है. चलिए फिर जानते हैं यूट्यूब के इस नए बदलाव के बारे में.

YouTube Policy Change: यूट्यूबर्स के लिए बैड न्यूज, अब ऐसे वीडियोज के लिए नहीं मिलेंगे पैसे

बंद हो जाएगी YouTube की सालों पुरानी सुविधा

दरअसल, वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube अपने सालों पुराने फीचर Trending Page को प्लेटफॉर्म से हटा रही है. यूट्यूब के इस फीचर से यूजर्स जान पाते थे कि ट्रेंड में क्या चल रहा है. साथ ही क्रिएटर्स भी इससे ट्रेंड का पता कर उसके आधार पर वीडियो बनाते थे. ट्रेंड के आधार पर वीडियो बनाने से उसमें ज्यादा व्यूज आने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में अब इस फीचर के हट जाने से क्रिएटर्स को ट्रेंड में चल रहे टॉपिक के बारे में पता नहीं चल पाएगा.

बता दें कि, 2015 में प्लेटफॉर्म में इस Trending Page फीचर को कंपनी ने लॉन्च किया था. Trending Page के तहत प्लेटफॉर्म पर ऐसे वीडियो हाइलाइट होते थे, जो लोगों के बीच ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं या ऐसे वीडियो जो जल्दी फेमस हो रहे हैं. Trending Page में ज्यादातर वायरल वीडियो, न्यूज, म्यूजिक जैसे कई तरह के विडीयोज होते थे.

क्या क्रिएटर्स के लिए कमाई करना हुआ और भी मुश्किल?

मोनेटाइजेशन पॉलिसी 15 जुलाई से लागू होने के बाद अब यूट्यूब द्वारा अपने खास फीचर को बंद कर देने से क्रिएटर्स के लिए कमाई करना मुश्किल हो सकता है. क्योंकि, इस फीचर के जरिए क्रिएटर्स पता कर पाते थे कि लोग किस तरह के विडीयोज को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, ताकि वए उस तरह के विडीयोज बना सके. ऐसे में अब इस फीचर के न रहने से क्रिएटर्स को थोड़ी परेशानी हो सकती है. क्योंकि, ट्रेंडिंग टॉपिक का उन्हें पता नहीं चल सकेगा. जिससे वे उन्हें बना नहीं पाएंगे और विडीयोज में व्यूज कम आ सकते हैं.

मिलेगा ये ऑप्शन

हालांकि, Trending Page के बंद होने के बाद यूट्यूब अपने क्रिएटर्स को एक नया ऑप्शन दे सकता है. प्लेटफॉर्म अब क्रिएटर्स को कैटेगरी-स्पेसिफिक चार्ट यानी ट्रेंडिंग चार्ट (Trending Chart) दिखाना शुरू करेगा. जिसमें ट्रेंडिंग वीडियो, म्यूजिक वीडियो, टॉप पॉडकास्ट सहो, मूवी ट्रेलर से लेकर अन्य ट्रेंडिंग टॉपिक शामिल है. धीरे-धीरे इस फीचर में प्लेटफॉर्म और भी कंटेंट शामिल कर सकता है. इसे लेकर कंपनी ने कहा है कि Trending Chart के जरिए यूट्यूब यूजर्स को बड़ी रेंज में पॉपुलर कंटेंट दिखाई जा सकती है. इसके अलावा YouTube अपने यूजर्स को पर्सनाइलज्ड वीडियो का सुझाव देना बंद नहीं करेगा.

कैसे करें YouTube चैनल मोनेटाइज? कितने सब्सक्राइबर्स से बनेगा काम

WhatsApp चलाओ, पैसे कमाओ! हर महीने होगी मोटी कमाई, जानिए कमाल का तरीका

चाहिए Extra Income? अब Telegram से होगी छप्पर फाड़ कमाई! जानिए आसान तरीका

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version