फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च होंगे अब Motorola के स्मार्टफोन

मोटोरोला के हर स्मार्टफोन अब फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आयेगी. इस बात की जानकारी लेनोवो के एक अधिकारी ने दी. सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चेन शूडॉन्ग ने कंपनी की इस नई पॉलिसी के बारे में मीडिया को एक इंटरव्यू में बताया. गौरतलब है कि मोटोरोला को लोनेवो ने अधिग्रहण कर लिया है.ऐसा माना जा रहा है […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 13, 2016 6:56 PM

मोटोरोला के हर स्मार्टफोन अब फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आयेगी. इस बात की जानकारी लेनोवो के एक अधिकारी ने दी. सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चेन शूडॉन्ग ने कंपनी की इस नई पॉलिसी के बारे में मीडिया को एक इंटरव्यू में बताया.

गौरतलब है कि मोटोरोला को लोनेवो ने अधिग्रहण कर लिया है.ऐसा माना जा रहा है कि मोटोरोला में कई और बड़े बदलाव देखें जा सकते है. लोनेवो के अधिकारी ने मोटोरोला के हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं होने को लेकर आश्चर्य जताया था. मीडिया में चल रही रिपोर्ट को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि 2016 में लॉन्च होने वाला मोटोरोला fourth-generation स्मार्टफोन Moto X (2016) फिंगरफ्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च होगा. साथ ही इसमें मेटल प्रेम डिजाइन होगी.

Next Article

Exit mobile version