Realme लाया सस्ता 7000mAh बैटरी वाला 5G फोन, कीमत और फीचर्स देख उछल पड़ेंगे

Realme 15T Launched in India: Realme ने आज भारत में 7000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन Realme 15T लॉन्च कर दिया है. इस नए मॉडल की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है. वहीं, लॉन्च होते ही इस नए मॉडल पर ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट 2000 रुपये का प्री-बुकिंग ऑफर दे रहा है. जिससे आप इस नए मॉडल को 2 हजार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं. Realme 15T में आपको मिलेगा 50MP का फ्रंट और रियर कैमरा. साथ ही MediaTek Dimensity का प्रोसेसर मिलेगा.

By Shivani Shah | September 2, 2025 1:41 PM

Realme 15T Launched in India: चाइनीज टेक कंपनी Realme ने अपने लेटेस्ट Realme 15 Series में एक नए मॉडल Realme 15T 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया है. मिड रेंज में लॉन्च हुए Realme 15T 5G में कंपनी ने 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ-साथ 50MP का फ्रंट कैमरा भी दिया है. ऐसे में अगर आप बजट में बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खोज रहे हैं, तो फिर आपके लिए Realme 15T बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. तो फिर चलिए जानते हैं इस नए मॉडल में क्या-क्या खास मिलने वाला है.

Realme 15T की क्या है कीमत? Realme 15T Price

Realme 15T को कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट पर लॉन्च किया है. इस मॉडल को तीन वेरिएंट्स 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB में लॉन्च किया है. कीमत कि बात करें तो बेस वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये, मिड वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. फ्लिपकार्ट पर इस मॉडल की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है. प्री-बुकिंग में 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिससे आप इस नए मॉडल को 2000 रुपये सस्ते में प्री-बुक कर सकते हैं. Realme 15T की पहली सेल 6 सितंबर को होगी. इस मॉडल में ग्राहकों को Flowing Silver, Silk Blue और Suit Titanium shades कलर ऑप्शन मिलेंगे.

Realme 15t pre-booking offer

Realme 15T के फीचर्स | Realme 15T Features

डिस्प्ले: Realme 15T में 120Hz रिफ्रेश रेट, 4000nits पीक ब्राइटनेस, 10-bit Colour Depth और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट के साथ 6.57-इंच Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. धूल-पानी से बचाव के लिए फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग से लैस है. इस मॉडल की थिकनेस 7.79mm और वजन 181 ग्राम है.

प्रोसेसर: बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Realme 15T में MediaTek Dimensity 6400 MAX 5G चिपसेट दिया गया है, जो Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करेगा.

कैमरा: 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ Realme 15T के बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50MP+2MP का रियर कैमरा मिलेगा. वहीं, सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

बैटरी: Realme 15T में 7000mAh की Titan बैटरी दी गई है, जो 60W चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करेगा. साथ ही ओवरहीट से फोन को बचाने के लिए कंपनी ने 6050sq mm एयरफ्लो वेपर चेंबर दिया है.

AI फीचर्स: AI Edit Genie, AI Snap Mode और AI Landscape के साथ-साथ डेजा वू, रेट्रो, मिस्टी, ग्लोवी और ड्रीमी सहित सॉफ्ट लाइट फिल्टर का एक सेट

कनेक्टिविटी ऑपशन्स: कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.3, GPS और एक टाइप-सी USB पोर्ट शामिल हैं.

Samsung Galaxy A17 5G भारत में लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ मिड-रेंज में धमाकेदार एंट्री

25 हजार से कम में 7000mAh+ बैटरी वाले स्मार्टफोन: Vivo, Oppo, Realme, Redmi, iQOO में आपकी पसंद कौन?