अब यूजर्स 10 हजार कैरेक्टर का कर सकेंगे ट्वीट
ट्विटर अपने यूजर्स के लिए नयी सुविधा लेकर आ रहा है. टैक वेबसाइट रि/कोड के अनुसार जल्दी ही ट्विटर अपने यूजर्स को अधिकतम 10 हजार कैरेक्टर का पोस्ट करने की सुविधा उपलब्ध कराने वाला है. अभी यूजर्स मात्र 140 कैरेक्टर की सीमा में बंधे हुए हैं. पोस्ट की लिमिट को 10 हजार करने से एक […]
ट्विटर अपने यूजर्स के लिए नयी सुविधा लेकर आ रहा है. टैक वेबसाइट रि/कोड के अनुसार जल्दी ही ट्विटर अपने यूजर्स को अधिकतम 10 हजार कैरेक्टर का पोस्ट करने की सुविधा उपलब्ध कराने वाला है. अभी यूजर्स मात्र 140 कैरेक्टर की सीमा में बंधे हुए हैं. पोस्ट की लिमिट को 10 हजार करने से एक ट्वीट में एक हजार शब्द शामिल हो जायेंगे, जिसमें दो शब्दों के बीच स्पेस और विराम चिह्न भी शामिल होगा.
ट्विटर ने अभी इस बात की घोषणा नहीं की है कि वह अपने यूजर्स को यह सुविधा कब से उपलब्ध करायेगी, लेकिन ऐसी संभावना है कि पहली तिमाही के अंत तक यह ट्विटर में यह फीचर शामिल हो जायेगा. कंपनी के चीफ एक्सक्यूटिव जैक डोरसे ने हालांकि अभी इस संबंध में कुछ नहीं कहा कि कब ट्विटर इस फीचर को शामिल करेगी, लेकिन उन्होंने कहा कि यह एक खूबसूरत बाधा है. उन्होंने कहा कि यूजर्स यह चाहते है कि 140 कैरेक्टर की बाधा दूर हो, ऐसे में हम यह जान गये हैं कि यूजर्स क्या चाहते हैं.
