पांच जनवरी को भारतीय बाजार की प्रतिस्पर्धा में उतरेगी चीनी कंपनी ली टीवी

चीन की मशहूर इंटरनेट कंपनी ली टीवी जल्दी ही भारत के बाजार में उतरने वाली है. खबर है कि पांच जनवरी को यह कंपनी भारत में दस्तक देगी. कंपनी ने मीडिया में ऐसी सूचनाएं देना शुरू कर दिया है कि वह जल्दी ही भारतीय बाजार में होंगी और एक स्मार्टफोन पेश करेगी.... वर्ष 2004 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 4:17 PM

चीन की मशहूर इंटरनेट कंपनी ली टीवी जल्दी ही भारत के बाजार में उतरने वाली है. खबर है कि पांच जनवरी को यह कंपनी भारत में दस्तक देगी. कंपनी ने मीडिया में ऐसी सूचनाएं देना शुरू कर दिया है कि वह जल्दी ही भारतीय बाजार में होंगी और एक स्मार्टफोन पेश करेगी.

वर्ष 2004 में गठित ली टीवी आज एक समूह के रूप में विकसित हो चुका है. यह कंपनी अन्य उत्पादों के साथ लाइव स्ट्रीमिंग, ई-कॉमर्सयह अन्य उत्पादों और सेवाओं के साथ-साथ लाइव स्ट्रीमिंग, ई-कॉमर्स, और स्मार्ट टीवी उपलब्ध करता है. इस साल की शुरुआत में में कंपनी ने स्मार्टफोन की दुनिया में कदम रखा और तीन बड़े स्क्रीन के फोन लॉन्च किये. कंपनी ने सबसे पहले ली1, ली1प्रो और ली मैक्स को बाजार में उतारा.

कंपनी ने हाल में अपने मोबाइल के सुपरफोन फैमिली में एक और सदस्य को शामिल किया है. यह नया सदस्य है ली 1एस. खबर है कि पांच जनवरी को कंपनी जब भारतीय बाजार में उतरेगी , तो वह अपने इन्हीं चारों फोन में से किसी एक को बाजार में पेश करेगी.