जल्‍द शुरू होगी Apple की ऑनलाइन टेलीविजन सर्विस

आईफोन निर्माता कंपनी एप्‍पल जल्‍द ही अपनी टेलीविजन शुरू करने जा रही है. जिसके द्वारा अब यूजर एप्‍पल सर्विस के द्वारा टीवी पर अपना मन पसंदीदा शो देख पाएंगे. लेकिन इस सर्विस को इस्‍तेमाल करने के लिए अभी आपको कुछ समय इंतजार करना पड़ेगा क्‍योंकि यह इस साल सितंबर तक शरू हो सकता है. इसके […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 17, 2015 2:45 PM
आईफोन निर्माता कंपनी एप्‍पल जल्‍द ही अपनी टेलीविजन शुरू करने जा रही है. जिसके द्वारा अब यूजर एप्‍पल सर्विस के द्वारा टीवी पर अपना मन पसंदीदा शो देख पाएंगे. लेकिन इस सर्विस को इस्‍तेमाल करने के लिए अभी आपको कुछ समय इंतजार करना पड़ेगा क्‍योंकि यह इस साल सितंबर तक शरू हो सकता है.
इसके लिए अमेरिकी कंपनी विभिन्‍न टेलीविजन सर्विस प्रदान करने वाली विभिन्‍न कंपनियों से बात कर रही है. वॉल स्‍ट्रीट जर्नल से आयी रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है.इस सर्विस में करीब 25 चैनल होंगे. इसमें मुख्‍य चैनल में एबीसी, सीबीएस और फॉक्‍स प्रमुख हैं. ये चैनल आईओएस पर चलने वालेसभी डिवाइसों पर एप्‍पल टीवी, आईफोन, आईपैड पर काम करेगा.
एप्‍पल इस सर्विस के लिए वाल्‍ट डिज्‍नी, सीबीएस कॉर्प और ट्वेंटी फर्स्‍ट सेंचूरी फॉक्‍स इंक से बातचीत कर रही है.हालांकि एप्‍पल के टीवी सर्विस की सब्‍सक्रिप्‍शन मूल्‍य क्‍या होगी इसका खुलासा नहीं किया गया है लेकिन कुछ मीडिया एग्जिक्‍यूटिव के अनुसार इसकी कीमत 30 से 40 डॉलर के बीच हो सकती है.
ये चैनल हो सकते हैं एप्‍पल टीवीसर्विसकी लिस्‍ट में :
रिपोर्ट के अनुसार एप्‍पल अपने चैनलों की लिस्‍ट में कुछ प्रचलित चैनलों में से सीबीएस, इएसपीएन, टाइम वार्नर टीएनएन, सीएनएन, टीबीएस, कार्टून नेटवर्क, एडल्‍ट स्‍वीम और फूड नेटवर्क जैसे चैनलों को जोड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version