OTT पर चली मोदी सरकार की चाबुक, अश्लीलता और हिंसक कंटेंट के नाम पर 18 प्लैटफाॅर्म ब्लॉक

18 OTT Platforms Block: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अश्लील सामग्री के लिए 18 ओटीटी प्लैटफाॅर्म्स को ब्लॉक कर दिया है.

By Rajeev Kumar | March 18, 2024 3:08 PM

18 OTT Platforms Block: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अश्लीलता और हिंसा फैलाने के नाम पर 18 ओटीटी प्लैटफाॅर्म्स को ब्लॉक कर दिया है. सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, देशभर में ओटीटी प्लैटफॉर्म की 19 वेबसाइटें, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल ब्लॉक किये गए हैं.

मोदी सरकार का बड़ा एक्शन

ओटीटी प्लैटफॉर्म्स पर आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बड़ा एक्शन उठाया है. गुरुवार, 14 मार्च 2024 को 18 ओटीटी प्लैटफॉर्म्स, 19 वेबसाइट्स, 10 मोबाइल ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को देशभर में ब्लॉक कर दिया. ब्लॉक किये गए ऐप्स में सात गूगल प्ले स्टोर और तीन ऐपल ऐप स्टोर के हैं.

चेतावनी का नहीं हुआ असर

मोदी सरकार की ओर से यह एक्शन तब लिया गया है, जब पूर्व में कई बार केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से इस बारे में चेतावनी जारी की जा चुकी थी. प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की ओर से जारी बयान में बताया गया कि ब्लॉक किये गए 18 ओटीटी प्लैटफॉर्म्स पर अश्लील और असभ्य कंटेंट भी परोसा गया है.

NCPCR का IT मंत्रालय से उल्लू ऐप के खिलाफ कार्रवाई की मांग, जानें क्या है मामला

OTT प्लैटफॉर्म्स किये गए ब्लॉक

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जिन प्लैटफॉर्म्स को ब्लॉक किया है, उनमें मूड एक्स, नियॉन एक्स वीआईपी, ड्रीम्स फिल्म्स, बेशर्म्स, वूवी, मोजफ्लिक्स, हंटर्स, हॉट शॉट्स वीआईपी, येस्मा, रैबिट, अनकट अड्डा, फूजी, एक्ट्रामूड, ट्राई फ्लिक्स, एक्स प्राइम, चीकूफ्लिक्स, प्राइम प्ले और नियूफ्लिक्स के नाम शामिल हैं.

रचनात्मक अभिव्यक्ति के नाम पर अश्लीलता और दुर्व्यवहार काे बढ़ावा न दें

भारत सरकार ने इससे पहले 20 जून, 2023 को नेटफ्लिक्स, डिज्नी और अन्य स्ट्रीमिंग सेवाओं को ऑनलाइन कंटेंट अपलोड करने से पहले अश्लीलता और हिंसा के लिए अपनी सामग्री की स्वतंत्र रूप से समीक्षा करने के लिए कहा था. I&B की विज्ञप्ति में इस बार कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बार-बार रचनात्मक अभिव्यक्ति के बहाने अश्लीलता और दुर्व्यवहार काे बढ़ावा न देने के लिए प्लैटफाॅर्म्स की जिम्मेदारी पर बल दिया है.

Next Article

Exit mobile version