बैन होने के बाद वापसी करने वाला TikTok, एप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर फिर बना नंबर वन

इन दिनों विडियो मेकिंग और शेयरिंग ऐप टिक-टॉक सुर्खियों में बना रहा. मद्रास हाई कोर्ट के आदेश के बाद ऐप के डाउनलोड्स पर बैन लगने और इस बैन को हटाए जाने के बीच ऐप प्ले स्टोर से भी गायब हुआ. इस सबके बावजूद वापसी करते ही इसके डाउनलोड्स तेजी से शुरू हो चुके हैं. सोशल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 9, 2019 2:44 PM

इन दिनों विडियो मेकिंग और शेयरिंग ऐप टिक-टॉक सुर्खियों में बना रहा. मद्रास हाई कोर्ट के आदेश के बाद ऐप के डाउनलोड्स पर बैन लगने और इस बैन को हटाए जाने के बीच ऐप प्ले स्टोर से भी गायब हुआ. इस सबके बावजूद वापसी करते ही इसके डाउनलोड्स तेजी से शुरू हो चुके हैं. सोशल कैटेगरी में ये एप फिलहाल टॉप पर है.

टिकटॉक को बनाने वाली कंपनी बाइटडांस ने एक नया अभियान शुरू किया है जिसका नाम #ReturnOfTikTok है. कंपनी का मानना है कि इससे 200 मिलियन यूजर्स को एक साथ आने में मदद मिलेगी. कंपनी ने कहा कि एप की वापसी के बाद वो काफी खुश है तो वहीं एप भी 504 मिलियन व्यूज के साथ ट्रेंड कर रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टिकटॉक एप को जब भारत में बैन किया गया था तो हर दिन कंपनी के 5,00,000 डॉलर का नुकसान होता था.

रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि बैन के कराण 250 से ज्यादा नौकरियों पर भी खतरा मंडरा रहा है. एप को तब बंद करवाया गया था जब कुछ सांसदों ने कोर्ट में इसे बैन करने को लेकर याचिका डाली थी. बैन हटाने के बाद मद्रास हाइकोर्ट ने एक सेफ्टी क्विज लॉन्च किया जहां यूजर्स को ऑनलाइन सेफ्टी ट्रिक्स के बारे में जानकारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version