ऑनर 10 लाइट स्मार्टफोन अब भारतीय बाजार में भी उपलब्ध, जानें फीचर्स के बारे में

हुवेई ने अपने ऑनर ब्रैंड के स्मार्टफोन ऑनर 10 लाइट, 15 जनवरी को भारतीय बाजार में उतार दिये. इस फोन की बिक्री 20 जनवरी की मध्यरात्रि से शुरू होगी. इस स्मार्टफोन को पहली बार बीते साल नवंबर में चीनी बाजार में लॉन्च किया गया था. 24 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे वाला ऑनर 10 लाइट आर्टिफिशियल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2019 8:12 AM
हुवेई ने अपने ऑनर ब्रैंड के स्मार्टफोन ऑनर 10 लाइट, 15 जनवरी को भारतीय बाजार में उतार दिये. इस फोन की बिक्री 20 जनवरी की मध्यरात्रि से शुरू होगी. इस स्मार्टफोन को पहली बार बीते साल नवंबर में चीनी बाजार में लॉन्च किया गया था. 24 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे वाला ऑनर 10 लाइट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीन डिटेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है.
डुअल सीम वाले इस स्मार्टफोन में हाई सिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई दिया गया है. सेल्फी कैमरे के लिए ड्यूड्रॉप डिस्प्ले नॉच भी इस फोन में है. इस स्मार्टफोन में 6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सेल) डिस्प्ले दिया गया है. इसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज है. कैमरा सेटअप की बात करें, तो इस फोन के बैक में दो कैमरे के साथ ही एफ/1.8 अपर्चर से लैस 13 मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर व 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है.