Whatsapp और Jio मिलकर करेंगे यह काम, जानें…

नयी दिल्ली : व्हाट्सएेप, रिलायंस जियो के साथ मिलकर लोगों को मैसेजिंग एेप के सुरक्षित और जिम्मेदार इस्तेमाल के बारे में जागरूक करेगी.... व्हाट्सएेप ने एक बयान जारी कर कहा है कि कंपनी जियो के साथ मिलकर जियोफोन में मैसेजिंग एेप के इस्तेमाल के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए एक अभियान चलाएगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 7:46 PM

नयी दिल्ली : व्हाट्सएेप, रिलायंस जियो के साथ मिलकर लोगों को मैसेजिंग एेप के सुरक्षित और जिम्मेदार इस्तेमाल के बारे में जागरूक करेगी.

व्हाट्सएेप ने एक बयान जारी कर कहा है कि कंपनी जियो के साथ मिलकर जियोफोन में मैसेजिंग एेप के इस्तेमाल के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए एक अभियान चलाएगी.

इस अभियान की शुरुआत नौ अक्तूबर से होगी. बयान में कहा गया है, इस अभियान के तहत देश के लगभग हर शहर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रमों के दौरान व्हाट्सएेप के सुरक्षित और जिम्मेदार इस्तेमाल के बारे में लोगों को बताया जाएगा.