हावड़ा स्टेशन के पास महिला की चाकू मारकर हत्या

हावड़ा स्टेशन के पास बुधवार को एक शख्स ने महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किये. बुरी तरह घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

By Prabhat Khabar | May 15, 2024 11:48 PM

संवाददाता, हावड़ा हावड़ा स्टेशन के पास बुधवार को एक शख्स ने महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किये. बुरी तरह घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. क्या है मामला: यह वारदात बुधवार को दोपहर एक बजे के करीब हावड़ा स्टेशन के पार्सल शेड के बाहर बापू उद्यान के सामने हुई. मृत महिला की पहचान रिवु विश्वास के रूप में हुई है, जबकि हत्या के आरोपी व्यक्ति का नाम मुंगेश यादव है. आरोपी मुंगेश को गोलाबाड़ी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गोलाबाड़ी थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस ने इस घटना में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मृतका उत्तर 24 परगना के गायघाटा रहने वाली थी, जबकि आरोपी मुंगेश यादव मुंबई का निवासी है. दोनों की मुलाकात मुंबई में हुई थी. बताते हैं कि मृतका रिवु विश्वास काम के सिलसिले में अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती थी. मुंबई में ही रिवु और उसका पति टिंकू विश्वास एक होटल में काम करते थे. मिली जानकारी के अनुसार, हत्या का आरोपी मुंगेश यादव भी उसी होटल में काम करता था. मुंगेश ने रिवु के परिवार के साथ पारिवारिक रिश्ता कायम कर लिया. इसी बीच, रिवु और मुंगेश यादव की नजदीकियां बढ़ीं. मुंगेश, रिवु विश्वास को चाहने लगा और उससे शादी करना चाहता था. पिछले दिनों रिवु विश्वास अपने परिवार के साथ अपने पैतृक निवास उत्तर 24 परगना के गायघाटा आयी थी. इसी बीच मुंगेश यादव भी बंगाल घूमने की बात कह कर गायघाटा आया हुआ था. वह रिवु विश्वास के घर पर ही रुका था. कुछ दिनों तक कोलकाता घूमने के बाद वह बुधवार को मुंबई लौट रहा था. बताते हैं कि रिवु अपने पति टिंकू विश्वास और दो बच्चों के साथ मुंगेश को छोड़ने के लिए हावड़ा स्टेशन पहुंची थी. इसी बीच मुंगेश ने मौका पाकर अपने कथित प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. खबर यह भी है कि रिवु ने मुंगेश से 10 लाख रुपये लिये थे. खबर यह भी है कि रिवु और मुंगेश के बीच हावड़ा स्टेशन के पार्सल एरिया के बाहर बापू उद्यान के पास सड़क के बाहर झगड़ा हुआ. विवाद के दौरान मुंगेश ने अपनी जेब से चाकू निकाल लिया. आरोप है कि रिवु के पेट में चाकू घुसा दिया. वह लहूलुहान हालत में मौके पर ही गिर पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version