पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी से सीबीआई ने की लंबी पूछताछ

शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई के अधिकारियों ने टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की. अभिषेक बनर्जी ने इस पूछताछ को समय की बर्बादी बताया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2023 10:03 PM

कोलकाता: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई के अधिकारियों ने शनिवार को टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी से लंबी पूछताछ की. बताया जा रहा है कि करीब 9 घंटे तक तृणमूल सांसद से पूछताछ की गयी है. इस पूछताछ को श्री बनर्जी ने समय की बर्बादी बताया.

शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई के अधिकारियों ने टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की. अभिषेक बनर्जी ने इस पूछताछ को समय की बर्बादी बताया. समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार टीएमसी सांसद ने कहा है कि ये पूछताछ सीबीआई के अधिकारियों और उनके लिए समय की बर्बादी रही. उन्होंने बताया कि क्यों उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.

Also Read: बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ‘कालीघाट के चाचा’ के आवास पर ईडी ने मारा छापा

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गुरुवार को अदालत के एक पुराने आदेश को वापस लेने का अनुरोध करने वाली तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी की याचिका खारिज कर दी थी. अदालत ने अपने पुराने आदेश में कहा था कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय शिक्षक भर्ती घोटाले में उनसे पूछताछ कर सकती है. कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी की उस याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया था, जिसमें उन्होंने एकल पीठ के आदेश को चुनौती दी थी.

Also Read: कलकता हाईकोर्ट ने सीबीआई व ईडी को शिक्षक भर्ती घोटाले में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की दी अनुमति

Next Article

Exit mobile version