West Bengal Crime News : टोल कर्मी को पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी

Kulti News in Hindi : टोल प्लाजा पर एक ट्रक चालक से टोल कर्मी द्वारा टोल मांगे जाने पर टोल कर्मी को पिस्टल दिखा कर धमकी देने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. चालक को हथियार समेत गिरफ्तार किया. ट्रक भी जब्त कर किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2021 4:29 PM

कुल्टी: झारखंड मैथन टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों को हथियार दिखाकर धमकी देनेवाला ट्रक डाइवर को कुल्टी पुलिस ने धर दबोचा. मिली जानकारी के मुताबिक घटना बीते सोमवार शाम की है. राष्ट्रीय राज्य मार्ग -2 पर स्थित झारखंड मैथन टोल प्लाजा पर एक ट्रक चालक से टोल कर्मी द्वारा टोल मांगे जाने पर टोल कर्मी को पिस्टल दिखा कर धमकी देने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. हालांकि सीसीटीवी में घटना कैद हो गयी.

मामले की शिकायत झारखण्ड के मैथन ओपी में की गयी थी. दिल्ली से कोलकता जानेवाली लाइन के तीन नम्बर टोल के कैश काउंटर में काम कर रहा कर्मी रवि कुमार वर्णवाल ने बताया कि सुबह में दिल्ली से कोलकता जानेवाली लाइन में डब्ल्यूबी 37 डी 6233 नंबर की ट्रक का फ़ास्ट टैग काम नहीं कर रहा था. जिसके बाद उसे दोगुना पैसा देने के लिए कहा गया. थोड़ी कहा सुनी के बाद ड्राइवर ने ट्रक के अन्दर से रिवाल्वर निकालकर टोल कर्मी को जान से मार देने और टोल लूट लेने की घमकी देते हुए टोल से ट्रक लेकर भाग निकला .

जिसके बाद टोल के मैनेजर रंजय सिंह ने इसकी सूचना मैथन पुलिस को दी. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 2 से सटे बंगाल के सीमावर्ती सभी थानों को सूचित किया गया. मैथन थाना की सूचना के आधार पर कुल्टी थाना प्रभारी असीम मजूमदार ने नियामतपुर तथा कुलतोड़ा के निकट से चालक को हथियार समेत गिरफ्तार किया. ट्रक भी जब्त कर किया गया.

Also Read: बिहार के रास्ते बंगाल में परिवर्तन का दावा फेल, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की खामोशी का मतलब क्या है?

Posted By – Aditi Singh

Next Article

Exit mobile version