Bengal Chunav 2021 : तीसरे चरण में बीजेपी ने एक महिला उम्मीदवार पर किया भरोसा, इस सीट से दिया टिकट

West Bengal Election BJP Gives Only One Ticket To Lady In The Third Phase Of Election : तीसरे चरण में बीजेपी ने केवल एक महिला को टिकट दिया है जबकि चौथे चरण में 6 महिलाओं को कैंडिडेट बनाया है. तीसरे चरण में बीजेपी ने तनुश्री चक्रवर्ती को टिकट दिया है. उन्हें हावड़ा जिले के श्यामपुर विधानसभा सीट से कैंडिडेट बनाया गया है. वे टाॅलीवुड अभिनेत्री है और उन्होंने हाल ही में बीजेपी का झंडा थामा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2021 8:07 PM

Bengal Chunav 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के साथ ही सभी पार्टियों ने अपने – अपने कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दिया है. सबसे पहले टीएमसी ने सभी 294 में से 291 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान किया. बाकी तीन सीटें टीएमसी ने चुनाव में सहयोगी पार्टी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के लिए छोड़ दिया है. टीएमसी ने इस बार नारी शक्ति पर जोर दिया है और 291 सीटों में से 51 सीटों पर महिलाओं को मौका दिया है.

कुल प्रतिशत की बात करें तो 100 फीसदी सीट में 18 प्रतिशत महिलाएं हैं. जबकि वाम, कांग्रेस और आईएसएफ गठबंधन ने अभी तक सभी चरणों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. रविवार को बीजेपी ने तीसरे और चौथे चरण के 75 सीटों में 63 सीटों पर कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी कि लिस्ट में महिलाओं को प्राथमिकता नहीं दी गयी है.

Also Read: Bengal Election 2021: मिथुन चक्रवर्ती को चुनाव लड़ाने के लिए परेशान बीजेपी, क्या चाहते हैं ‘कोबरा’?

तीसरे चरण में बीजेपी ने केवल एक महिला को टिकट दिया है, जबकि चौथे चरण में 6 महिलाओं को कैंडिडेट बनाया है. तीसरे चरण में बीजेपी ने तनुश्री चक्रवर्ती को टिकट दिया है. उन्हें हावड़ा जिले के श्यामपुर विधानसभा सीट से कैंडिडेट बनाया गया है. तनुश्री टाॅलीवुड अभिनेत्री है और उन्होंने हाल ही में बीजेपी का झंडा थामा है. चौथे चरण में बीजेपी की ओर से छह महिला उम्मीदवार मैदान में हैं.

चौथे चरण में एक महिला सांसद भी शामिल है. चुंचुड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी ने सांसद लाॅकेट चटर्जी को उम्मीदवार बनाया है जबकि तूफानगंज से मालती रावा राॅय को टिकट दिया गया है. सोनारपुर दक्षिण से अंजना बसु बीजेपी की कैंडिडेट हैं, वहीं भांगड़ से सौमी हाति को चुनावी मैदान में उतारा है. इन सबमें सबसे बेहला पूर्व सबसे चर्चित सीट है, जहां पति और पत्नी आमने-सामने होने वाले थे पर टिकट नहीं मिला.

बेहला पूर्व सीट से बीजेपी ने बीजेपी नेता शोभन चटर्जी की पत्नी और टीएमसी कैंडिडेट रत्ना चटर्जी के खिलाफ टाॅलीवुड अभिनेत्री पायल सरकार को टिकट दिया है. इस सीट पर टीएमसी कैंडिडेट रत्ना चटर्जी के खिलाफ बीजेपी नेता शोभन चटर्जी ने चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी थी. पार्टी ने उनकी इच्छा को तवज्जों ना देते हुए इस सीट पर पायल सरकार को उम्मीदवार बना दिया है.

Also Read: Bengal Chunav 2021: हेलिकॉप्टर में खराबी या जुटी नहीं भीड़ ? आखिर झारग्राम क्यों नहीं गये अमित शाह

बेहला पूर्व सीट नहीं मिलने से टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए शोभन चटर्जी और उनकी महिला मित्र बैशाखी बनर्जी ने पार्टी से ही इस्तीफा दे दिया है. दूसरी तरफ जादवपुर विधानसभा सीट से रिंकू नस्कर को कैंडिडेट बनाया गया है. अब देखना यह है कि बाकी 4 चरण में बीजेपी महिलाओं पर कितना भरोसा दिखाती है?

Posted by : Babita Mali

Next Article

Exit mobile version