तृणमूल के भाजपा विधायक मुकुल रॉय को स्पीकर ने पीएसी का चेयरमैन नियुक्त किया, बीजेपी ने किया वाकआउट

Mukul Roy PAC Chairman, Mukul Roy Appointed PAC Chairman in Bengal Assembly, West Bengal Assembly: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने के बाद हाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) में लौटे मुकुल रॉय को शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी (Biman Banerjee) ने लोक लेखा समिति (PAC) का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2021 9:30 PM

कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने के बाद हाल में तृणमूल कांग्रेस में लौटे मुकुल रॉय को शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने लोक लेखा समिति (पीएसी) का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया. इस फैसले के विरुद्ध विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने विधानसभा से वाकआउट किया.

कृष्णनगर उत्तर से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने वाले विधायक मुकुल रॉय पिछले महीने ममता बनर्जी की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये थे. हालांकि, उन्होंने भाजपा के कई बार कहने के बावजूद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया. उन्हें जून में पीएसी का सदस्य चुना गया था.

भाजपा नेता और बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि नियमों के अनुसार सामान्यत: किसी विपक्षी विधायक को पीएसी का अध्यक्ष चुना जाता है. लेकिन, तृणमूल कांग्रेस ने नियम का दुरुपयोग करते हुए मुकुल को अध्यक्ष बनाया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले के विरोध में विधानसभा के किसी हाउस कमेटी में भाजपा विधायक चेयरमैन नहीं बनेंगे.

Also Read: मुकुल रॉय की विधानसभा की सदस्यता खत्म कराने स्पीकर के पास पहुंचे शुभेंदु अधिकारी
ममता ने खेला बड़ा दांव

असल में मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मुकुल रॉय को पीएसी का चेयरमैन बनाकर बड़ा दांव खेला है. एक तरफ ममता ने विपक्षी विधायक को पीएसी चेयरमैन बनाये जाने के नियम का पालन भी करा दिया और दूसरी तरफ अपनी पार्टी में आ चुके व्यक्ति को अहम पद भी सौंप दिया.

शुभेंदु ने अदालत में जाने की धमकी दी

बंगाल विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मुकुल रॉय को चेयरमैन बनाये जाने की शिकायत उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से की है. इस पर 16 जुलाई को सुनवाई होगी.

Also Read: भाजपा छोड़कर तृणमूल में लौटने वाले मुकुल रॉय की केंद्रीय सुरक्षा वापस

शुभेंदु के कहा कि पिछली बार जब मानस भुइयां को उक्त कमेटी का चयेरमैन नियुक्त किया गया था, तब विपक्ष की ओर से की गयी शिकायत पर 23 बार सुनवाई तो हुई, पर फैसला नहीं आया. लेकिन, इस बार ऐसा नहीं होगा. जरूरत पड़ी, तो इस मुद्दे को कोर्ट में ले जायेंगे.

मुकुल रॉय भाजपा के विधायक हैं – सुब्रत मुखर्जी

पश्चिम बंगाल के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर मुकुल रॉय जीते थे. अब तक उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है. वह कानूनी रूप से भाजपा के विधायक हैं. चूंकि विपक्ष के विधायक को पीएसी का चेयरमैन चुना जाता है, इसलिए विधानसभा अध्यक्ष ने मुकुल रॉय को यह पद सौंपा है.

विपक्ष को पीएसी चेयरमैन का पद- पार्थ

उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि संसदीय राजनीति के अनुसार ही मुकुल को पीएसी कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस मामले में 16 जुलाई को मुकुल अपनी प्रतिक्रिया देंगे. उस दिन यह साफ हो जायेगा कि वह किस पार्टी के विधायक हैं.


डरी हुई है तृणमूल कांग्रेस – सुजन चक्रवर्ती

माकपा के पूर्व विधायक डॉ सुजन चक्रवर्ती ने इस विषय पर कहा है कि विरोधी दल के विधायक को पीएसी का चेयरमैन बनाया जाता है. पर तृणमूल कांग्रेस डरी हुई है. आर्थिक भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए तृणमूल ने मुकुल को चेयरमैन बनाया है. इससे पहले भी मानस भुइयां को पीएसी का चेयरमैन बनाया गया था.

Also Read: मुकुल रॉय की तृणमूल में वापसी पर अणुव्रत के बिगड़े बोल, कहा- पालतू पशुओं को खूंटे से बांधा जा रहा

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version