रूझानों में बहुमत के पार TMC, नंदीग्राम में ममता बनर्जी पीछे, BJP के बाबुल, लॉकेट और राहुल भी पिछडे़

Bengal Election Results 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का रिजल्ट रविवार को निकलने शुरू हो गए. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई और पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई. अगर दोपहर 12.30 बजे तक की बात करें तो टीएमसी को रूझानों में 150 से ज्यादा सीटें मिलती दिखाई दिया. जबकि, बीजेपी 100 या इसके आसपास ही घूमती रही. बड़ी बात यह है कि लेफ्ट, आईएसएफ और कांग्रेस गठबंधन का रूझानों में एक सीट पर आगे दिखी. अन्य तीन सीट पर आगे रहे. माना जाता है देर शाम तक रिजल्ट क्लीयर होने लगेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2021 12:53 PM

Bengal Election Results 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का रिजल्ट रविवार को निकलने शुरू हो गए. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई और पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई. अगर दोपहर 12.30 बजे तक की बात करें तो टीएमसी को रूझानों में 150 से ज्यादा सीटें मिलती दिखाई दिया. जबकि, बीजेपी 100 या इसके आसपास ही घूमती रही. बड़ी बात यह है कि लेफ्ट, आईएसएफ और कांग्रेस गठबंधन का रूझानों में एक सीट पर आगे दिखी. अन्य तीन सीट पर आगे रहे. माना जाता है देर शाम तक रिजल्ट क्लीयर होने लगेंगे.

Also Read: ममता दीदी आज तक नहीं हारीं विधानसभा चुनाव, क्या नंदीग्राम में मिलेगा धोखा?
रूझानों में पिछले रिजल्ट के करीब टीएमसी

बंगाल चुनाव के रिजल्ट के दोपहर 12.30 बजे तक के रूझानों को देखें तो तृणमूल कांग्रेस 189 सीटों पर आगे रहीं, उसे 19 सीटों का नुकसान दिखा. बीजेपी 98 सीटों पर आगे रही और उसे 95 सीटों पर बढ़त रही. लेफ्ट एक सीट पर आगे रही और उसे 75 सीटों का नुकसान दिखाया गया. जबकि, अन्य के खाते में तीन सीटों पर बढ़त के अलावा एक विधानसभा सीट पर नुकसान रहा. साल 2016 के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 203 सीटें मिली थी. जबकि, बीजेपी ने 3 सीट को जीतने में सफलता पाई थी. कांग्रेस को 44, सीपीआईएम को 26 सीटों पर जीत मिली थी.

पश्चिम बंगाल का फैसला – 286/292

  • टीएमसी: 189 (-19)

  • बीजेपी: 98 (+95)

  • लेफ्ट: 01 (-75)

  • अन्य: 01 (-1)

(सुबह 12.30 बजे तक)

Also Read: बंगाल की इन पांच हॉटसीट के नतीजों पर सभी की नजर, पहले तीन नंबर पर नंदीग्राम, टालीगंज और कोलकाता
चुनावी रिजल्ट में कई बड़े चेहरे लगातार पीछे

  • नंदीग्राम – ममता बनर्जी (टीएमसी) – पीछे

  • टालीगंज – बाबुल सुप्रियो (बीजेपी) – पीछे

  • चुंचुड़ा – लॉकेट चटर्जी (बीजेपी) – पीछे

  • तारकेश्वर – स्वपन दासगुप्ता (बीजेपी) – पीछे

  • बेहला पूर्व – पायल सरकार (बीजेपी) – पीछे

  • हाबरा – राहुल सिन्हा (बीजेपी) – पीछे

Next Article

Exit mobile version