West Bengal: पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार करने के बाद चंदन मंडल से पूछताछ करेगी ईडी, खुल सकते हैं और कई राज

West Bengal/ ED Raid : चंदन मंडल पर आरोप है कि उसने शिक्षकों की अवैध नियुक्तियों में मध्यस्थता करने की भूमिका निभाई. साथ ही यह भी आशंका व्यक्त की गयी है कि धांधली के रुपये का लेन-देन भी उसके जरिये हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2022 7:32 PM

कोलकाता: पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) द्वारा गठित सलाहकार समिति की सिफारिशों पर हुई नियुक्तियों में हुई धांधली में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही उनकी सहयोगी बतायी जा रही अर्पिता मुखर्जी केंद्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में है. अब इडी को इस मामले में चंदन मंडल उर्फ रंजन से जल्द पूछताछ कर सकती है, इडी के अधिकारियों की एक टीम शनिवार भी बागदा उसके आवास पहुंची थी, लेकिन वह घर पर नहीं था.

शिक्षकों की अवैध नियुक्तियों में मध्यस्थता का आरोप 

चंदन पर आरोप है कि उसने शिक्षकों की अवैध नियुक्तियों में मध्यस्थता करने की भूमिका निभाई. साथ ही यह भी आशंका व्यक्त की गयी है कि धांधली के रुपये का लेन-देन भी उसके जरिये हुआ. यही वजह है कि इडी के अधिकारी उससे पूछताछ करना चाहते हैं, ताकि घोटाले में शामिल दूसरे चेहरों का पता लग सके. गत शुक्रवार को भी इडी के अधिकारियों ने चंदन के बागदा स्थित आवास पर छापेमारी की थी, लेकिन वह घर पर मौजूद नहीं था.

Also Read: ED Raid Bengal: एसएससी भ्रष्टाचार मामले में राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने किया गिरफ्तार
मोनालिसा दास का नाम आ रहा सामने

पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता के आवास से मिले करोड़ों रुपये बरामदगी मामले में मोनालिसा दास का नाम सामने आया है, जो पेशे से शिक्षिका भी है. बीरभूम में उसकी काफी अचल संपत्तियों का भी ब्योरा मिल रहा है, जिसकी जांच में इडी अधिकारी जुटे हैं. इधर, यह भी सूचना मिल रही है कि मामले को लेकर इडी के अधिकारियों ने केंद्रीय जांच एजेंसी के मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क साधा है, उनके निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी.

सुकांत आचार्य भी हिरासत में

इधर,इडी ने पार्थ चटर्जी के सहयोगी सुकांत आचार्य को भी हिरासत में लिया है. इडी के अधिकारी उन्हें न्यू बैरकपुर स्थित उनके घर से साल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित अपने कार्यालय में ले गये हैं.

रिपोर्ट : अमित शर्मा

Next Article

Exit mobile version