Bengal weather Forecast : बंगाल की खाड़ी में बन रहा है चक्रवाती तूफान रेमल, रविवार को टकरा सकता है बंगाल के तट से

Bengal weather Forecast : चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर के कई इलाकों में भारी बारिश जबकि कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. ऐसे में अलीपुर मौसम विभाग ने पहले ही मछुआरों को चेतावनी दे दी है.

By Shinki Singh | May 23, 2024 4:39 PM

Bengal weather Forecast : पश्चिम बंगाल के अलीपुर मासम विभाग के अनुसार शनिवार को ही समुद्र में चक्रवात ‘रेमल’ बन सकता है. मौसम विभाग ने गुरुवार को एक अधिसूचना जारी की है. मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात (Cyclone) तेज हो गया है और पहले से ही निम्न दबाव में बदल गया है. दक्षिण-पश्चिम और निकटवर्ती पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी से यह आगे उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है और अब पश्चिम-मध्य और निकटवर्ती दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है. बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे एक तूफान के भीषण चक्रवात में तब्दील हो 26 मई को पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश के तट पर पहुंचने की संभावना है.

Bengal weather forecast : बंगाल की खाड़ी में बन रहा है चक्रवाती तूफान रेमल, रविवार को टकरा सकता है बंगाल के तट से 2

रेमल रविवार शाम तक पहुंच सकता है बांग्लादेश और निकटवर्ती पश्चिम बंगाल तट के पास

अलीपुर मासम विभाग के अनुसार ने रेमल के उत्तर-पूर्व की ओर आगे बढ़कर शनिवार सुबह पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि यदि निम्न दबाव चक्रवात में बदल जाता है, तो यह उत्तर की ओर आगे बढ़ सकता है और रविवार शाम तक बांग्लादेश और निकटवर्ती पश्चिम बंगाल तट के पास पहुंच सकता है.

शुक्रवार और शनिवार को दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश की संभावना

चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर के कई इलाकों में भारी बारिश जबकि कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. ऐसे में अलीपुर मौसम विभाग ने पहले ही मछुआरों को चेतावनी दे दी है. जो लोग समुद्र में गए थे उन्हें गुरुवार तक लौटने को कहा गया है. गुरुवार से मध्य और दक्षिण बंगाल की खाड़ी में और शुक्रवार से उत्तरी बंगाल की खाड़ी में मछुआरों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह रोक अगले सोमवार तक जारी रहेगी. इसके अलावा, राज्य बिजली विभाग ने चक्रवात की स्थिति से निपटने के लिए पहले ही कदम उठाना शुरू कर दिया है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी के विरोध में 24 को पदयात्रा करेंगे बंगाल के साधु-संत

चक्रवात का नाम ‘रेमल’ ओमान ने दिया

ध्यान दें कि अंतर्राष्ट्रीय मौसम विभाग ने अरब सागर और बंगाल की खाड़ी यानी उत्तरी हिंद महासागर में बनने वाले उष्णकटिबंधीय चक्रवातों के नामकरण के लिए एक सूची तैयार करने का निर्णय लिया है. मौसम भवन की ओर से 2020 में 169 चक्रवातों की सूची दी गई थी. फिलहाल अगर बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात चक्रवात में तब्दील होता है तो लिस्ट के मुताबिक उस चक्रवात का नाम ‘रेमल’ होगा. यह नाम ओमान ने दिया है. अरबी शब्द का अर्थ है ‘रेत’.

चार चरणों के चुनाव में नरेंद्र मोदी कर चुके हैं 270 पार: अमित शाह

Next Article

Exit mobile version