कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरदुआर लोस सीट पर मतदान आज

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को राज्य की तीन सीटों- कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरदुआर में वोट डाले जायेंगे.

By Prabhat Khabar Print | April 19, 2024 1:58 AM

कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरदुआर लोस सीट पर मतदान आज

कुल उम्मीदवार – 34

कुल मतदाता – 56,26,108

पुरुष मतदाता – 28, 62,494

महिला मतदाता – 27,63,506

कुल मतदान केंद्र – 5814

संवेदनशील मतदान केंद्र – 837

कोलकाता. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को राज्य की तीन सीटों- कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरदुआर में वोट डाले जायेंगे. मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कूचबिहार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी निशीथ प्रमाणिक का तृणमूल कांग्रेस के जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया से मुकाबला है. इसी संसदीय क्षेत्र के सीतलकुची में 2021 में विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों की कथित गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गयी थी. इस घटना को वर्तमान चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल कांग्रेस ने मुद्दा भी बनाया है.

जलपाईगुड़ी (एसी) और अलीपुरदुआर (एसटी) राज्य के दो अन्य निर्वाचन क्षेत्र हैं जहां राज्य में सात चरणों में हो रहे आम चुनाव के पहले चरण में वोट डाले जायेंगे. राज्य में लोकसभा की 42 सीटें हैं.

कूचबिहार में चुनाव से पहले भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच छिटपुट झड़पें हुई हैं. निशीथ प्रमाणिक और तृणमूल कांग्रेस के दिनहाटा के विधायक एवं उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा के बीच पुरानी प्रतिद्वंद्विता इन चुनावों में नजर आयी. दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाये हैं. सीतलकुची और दिनहाटा, कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र हैं.

निर्वाचन आयोग कूचबिहार में केंद्रीय बलों की 112 कंपनियां और 4500 पुलिसकर्मियों को तैनात कर रहा है जो दो अन्य संसदीय क्षेत्रों से करीब दोगुणा हैं. बाकी दो संसदीय क्षेत्र चुनाव प्रचार के दौरान अपेक्षाकृत शांत रहे. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस उत्तर बंगाल के इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को रिझाने की पूरी कोशिश में जुटी रहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलपाईगुड़ी तथा कूचबिहार में जनसभाओं को संबोधित किया . तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी तथा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने इन स्थानों पर कई रैलियां और रोडशो किये. भाजपा ने 2019 के पिछले आम चुनाव में ये तीनों लोकसभा सीट जीती थीं. 2021 के विधानसभा चुनाव में कूचबिहार और अलीपुरदुआर भाजपा की मजबूत पकड़ वाले क्षेत्र थे. पार्टी ने कूचबिहार में सात में से पांच विधानसभा क्षेत्रों तथा अलीपुरदुआर में छह विधानसभा क्षेत्रों में विजय दर्ज की थी. लेकिन जलपाईगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस ने पांच तथा भाजपा ने दो सीट जीती थीं.

भाजपा ने जलपाईगुडी से जयंत राय और कूचबिहार से निशीथ प्रमाणिक को फिर से लोकसभा चुनाव में उतारा, जबकि पिछली बार के विजेता जॉन बरला के स्थान पर पार्टी के महादलित विधायक मनोज टिग्गा को तीसरे संसदीय क्षेत्र अलीपुरदुआर से प्रत्याशी बनाया. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने सभी तीनों सीट पर प्रत्याशियों को बदल दिया. उसने अलीपुरदुआर से प्रकाश चिक बराइक, जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र रॉय और कूचबिहार से सिताई के विधायक जगदीश चंद्र वर्मा बसुनिया को प्रत्याशी बनाया है.

चुनाव आयोग से दी गयी जानकारी के अनुसार, कूचबिहार (एससी) संसदीय सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 19 लाख 66 हजार 593 है, जबकि अलीपुरदुआर में 17 लाख 73 हजार 415 मतदाता और जलपाईगुड़ी लोकसभा सीट पर 18 लाख 85 हजार 972 मतदाता हैं. बताया गया है कि इन निर्वाचन क्षेत्रों में 5814 से मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैैं, जिनमें से 837 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. इन तीन सीटों पर कुल मिलाकर 47 मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है.

गर्मी को देखते हुए आयोग ने किये व्यापक इंतजाम

राज्य में चल रही गर्मी को देखते हुए चुनाव आयोग ने भी सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए व्यापक इंतजाम किये हैं. मतदान केंद्रों पर पीने के पानी की सुविधा, मतदाताओं को गर्मी से बचाने के लिए शेड की भी व्यवस्था की गयी है, इसके अलावा बुजुर्ग और शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था है.

Next Article

Exit mobile version