ममता बनर्जी से 17 मार्च को कोलकाता में मुलाकात करेंगे उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव

सपा उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा, ‘17 मार्च को अखिलेश यादव, ममता बनर्जी से उनके कोलकाता स्थित आवास पर मुलाकात करेंगे. यह एक शिष्टाचार भेंट है, लेकिन वे देश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेंगे.’

By Agency | March 13, 2023 5:50 PM

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के सुप्रीमो अखिलेश यादव 17 मार्च को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात करेंगे. समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी. बंगाल प्रदेश सपा नेता ने कहा कि अखिलेश यादव 17 मार्च को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी से उनके कालीघाट स्थित आवास पर मुलाकात करेंगे.

18 मार्च से समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी कोलकाता में

उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी 18 मार्च से कोलकाता में अपनी दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आयोजन करेगी. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी 11 साल के अंतराल के बाद कोलकाता में आयोजित होने जा रही है. कार्यकारणी में साल के अंत में तीन हिंदी भाषी राज्यों (मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान) में विधानसभा चुनाव और वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए नीतियों और रणनीतियों पर चर्चा की जायेगी.

Also Read: WB News: ममता बनर्जी ने पंचायत चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलायी

17 मार्च को ममता बनर्जी के आवास पर जायेंगे अखिलेश यादव

सपा उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा, ‘17 मार्च को अखिलेश यादव, ममता बनर्जी से उनके कोलकाता स्थित आवास पर मुलाकात करेंगे. यह एक शिष्टाचार भेंट है, लेकिन वे देश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेंगे.’ वहीं, तृणमूल सूत्रों ने बताया कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा सत्तारूढ़ दल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के भी उस बैठक में मौजूद रहने की संभावना है.

Also Read: WB News: पंचायत चुनाव के पहले ममता सरकार का बुजुर्गों और विधवाओं को सौगात, जानिए किस महीने से मिलेगी पेंशन

विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा भी उठेगा

इसके अलावा, तृणमूल के एक अन्य नेता ने कहा, ‘दोनों नेताओं की बैठक के दौरान केंद्रीय एजेंसियों सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स के द्वारा विपक्षी दलों को धमकाने का मुद्दा भी उठेगा.’ गौरतलब है कि वर्ष 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव ने तृणमूल को समर्थन देने की घोषणा की थी. इसके बाद ममता बनर्जी ने भी वर्ष 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था.

Next Article

Exit mobile version