विधायक के खिलाफ गुटबाजी के आरोप में लगे पोस्टर

चुनाव से पहले इस तरह के पोस्टर पाए जाने से भाजपा में णचईखलबली

By Prabhat Khabar | April 23, 2024 9:32 PM

पुरुलिया.

लोकसभा चुनाव से पहले रघुनाथपुर विधानसभा के भाजपा विधायक विवेकानंद बाउरी के खिलाफ पार्टी में गुटबाजी कर दरार पैदा करने का आरोप को लेकर कई स्थानों पर पोस्टर लगाये गये. चुनाव से पहले इस तरह के पोस्टर पाए जाने से भाजपा में खलबली मच गई है. इन पोस्ट में लिखा हुआ है. विधायक विवेकानंद बावड़ी मुर्दाबाद. चोरपहाड़ी इलाके में आप भारतीय जनता पार्टी में दरार पैदा कर रहे हैं यहां आकर आप गुटबाजी कर रहे हैं जो लोग भारतीय जनता पार्टी के असली कार्यकर्ता हैं उनके साथ बैठक नहीं कर आप तृणमूल के कुछ लोगों के साथ बैठक कर यहां दरार पैदा कर ताकि विधानसभा चुनाव के दौरान अपना टिकट निश्चित करने के लिए यह कार्य कर रहे हैं. आप यहां संगठन को खत्म करने के लिए पूरे कार्य कर रहे हैं पर हम लोग रघुनाथपुर विधानसभा के लोग यह काम कभी भी होने नहीं देंगे अगर यहां विधायक विवेकानंद बावड़ी को टिकट मिलेगा तो रघुनाथपुर वासी दूसरी तरह के बात कहेंगे. पोस्ट के अंत में रघुनाथपुर विधानसभा वासी लिखा हुआ है. हालांकि इस विषय में विधायक विवेकानंद बावरी ने कहा लोकसभा चुनाव के दौरान जिस तरह से पूरे विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के जय जयकार हो रहे हैं इस विधानसभा क्षेत्र से 25000 से भी अधिक लीड बांकुरा लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार सुभाष सरकार को हम लोग देंगे इसे देखते हुए तृणमूल के नेता एवं कुछ चमचा यह सब कार्य कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के असली नेता एवं कार्यकर्ता इस तरह के कार्य नहीं कर सकते हैं तृणमूल कांग्रेस भाजपा के जीत से डर गई है इसलिए इस तरह के गलत कार्य कर रहे हैं चुनाव में लोग इसका जवाब देंगे. तृणमूल जिला अध्यक्ष सोमेन बेलथोरिया ने कहा भाजपा में आपसी गुटबाजी है यह तो पहले ही हम लोग साफ कर चुके हैं अब जैसे-जैसे चुनाव आ रहे हैं उनके गुटबाजी और भी सामने आते जा रही है इससे पहले इसी इलाके में भाजपा के विधायक विवेकानंद बावरी तथा सांसद उम्मीदवार सुभाष सरकार के खिलाफ लापता होने का पोस्ट भी पाया गया था.

Next Article

Exit mobile version