चुनाव के वक्त महानगर से नदारद हो जायेंगी बसें

लोकसभा चुनाव में चार चरणों का मतदान हो चुका है. अब केवल तीन चरणों का मतदान बाकी है.

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:33 PM

कोलकाता.लोकसभा चुनाव में चार चरणों का मतदान हो चुका है. अब केवल तीन चरणों का मतदान बाकी है. चुनाव के लिए चुनाव आयोग की ओर से बड़ी तादाद में बसों को किराये पर लिया गया है. चुनाव कर्मियों या केंद्रीय बल के जवानों के परिवहन के लिए या चुनाव में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को लाने- ले जाने के लिए इन्हें किराये पर लिया गया है. कोलकाता में चुनाव सातवें चरण में यानी एक जून को है. उत्तर व दक्षिण कोलकाता सहित आसपास के इलाकों में भी उस दिन चुनाव होगा. चुनाव कार्य के लिए बड़ी तादाद में सरकारी व निजी बसों को कोलकाता से लिया गया है. इससे चुनाव के दिन महानगर में बसों का अभाव देखा जायेगा. इससे लोगों को कुछ समस्या हो सकती है. राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि चुनाव आयोग ने चुनाव कार्य के लिए बड़ी तादाद में सरकारी व निजी बसों को किराये पर लिया है. लेकिन एकाएक नयी बसों को खरीदकर वैकल्पिक व्यवस्था करना संभव नहीं है. इसकी वजह है कि नयी बसों को खरीदने की प्रक्रिया में कुछ महीने लग जाते हैं. ऐसी स्थिति में परिवहन विभाग कुछ नहीं कर सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version