बंगाल की जनता केंद्र के झांसा में नहीं आने वाली है: चंद्रिमा भट्टाचार्य

महिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कही कि इस बार बंगाल की जनता भाजपा की झांसा में नहीं आने वाली है. हुगली की तीन सीटें तृणमूल कांग्रेस के खाते में आने वाली है.

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 1:45 AM

हुगली. महिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कही कि इस बार बंगाल की जनता भाजपा की झांसा में नहीं आने वाली है. हुगली की तीन सीटें तृणमूल कांग्रेस के खाते में आने वाली है. यह मेरा दावा है. वह गुरुवार की शाम जिले के त्रिवेणी शिवपुर अग्रदूत संघ फुटबॉल मैदान में तृणमूल कांग्रेस की महिला इकाई द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित की, इस इवसर हुगली संसदीय क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार रचना बनर्जी के समर्थन में चुनावी सभा में प्रमुख नेता और मंत्रियों ने भाग लिया. इस सभा में राज्य की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती, सभाधिपति रंजन भट्टाचार्य, विधायक तपन दासगुप्ता, विधायक असित मजुमदार, विधायक असीमा पात्र अरिंदम गुइन, हुगली जिला तृणमूल महिला कांग्रेस के अध्यक्ष शिल्पी चटर्जी, तृणमूल ट्रेड यूनियन के नेता राजा चटर्जी अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे. सभा का उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार रचना बनर्जी को समर्थन देना था.

मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की नीतियों और नेताओं पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि केंद्र के नेता चुनाव के दौरान बंगाल का दौरा करके जनता को धोखा देने की कोशिश करते हैं, लेकिन बंगाल की महिलाएं उनके झूठे वादों में नहीं फंसेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन में महिलाओं को सशक्तिकरण का अवसर मिला है और वे अब किसी के झूठे वादों में नहीं आएंगी. चंद्रिमा ने कहा कि एक महिला होते हुए लॉकेट चटर्जी द्वारा महिला मुख्यमंत्री पर हमला करना अनुचित है. उन्हें अपनी भाषा और व्यवहार में मर्यादा बनाए रखनी चाहिए.

रचना बनर्जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे जो कुछ भी करती हैं, मन से करती हैं और राजनीति भी दिल से करती हैं. उन्होंने वादा किया कि यदि वे चुनाव जीतती हैं, तो हुगली संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को संसद में उठाएंगी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा सौंपे गए किसी भी कार्य को पूरी निष्ठा के साथ करेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि लॉकेट चटर्जी जो भी बोलें, कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि जनता सच्चाई को पहचानती है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे तृणमूल कांग्रेस को वोट देकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन करें और यह सुनिश्चित करें कि बंगाल की जनता का हित सबसे पहले हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version