पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, उत्तर परगना के पेट्रापोल सीमांत क्षेत्र से आतंकी गिरफ्तार

उत्तर 24 परगना में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास पेट्रापोल सीमांत इलाके से एक संदिग्ध आतंकी पकड़ा गया है. उसके पास से टैब, भारत का मैप और कई दस्तावेज बरामद हुए है.

By Prabhat Khabar | March 28, 2023 12:41 PM

उत्तर 24 परगना में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास पेट्रापोल सीमांत इलाके से एक संदिग्ध आतंकी पकड़ा गया है. आरोपी का नाम तारिकुल इस्लाम (26) है. वह बांग्लादेश के खुलना जिले का निवासी है. उसके पास से टैब, भारत का मैप और कई दस्तावेज बरामद हुए है. बांग्लादेश जाने के दौरान पासपोर्ट की जांच में कुछ गड़बड़ी पाये जाने पर रविवार रात इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार किया और बाद में पेट्रापोल थाने के हवाले कर दिया.

उससे पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं. आशंका जतायी जा रही है कि गिरफ्तार युवक के संबंध आतंकी संगठन अलकायदा से हो सकते हैं. सोमवार को उसे बनगांव कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. प्राथमिक जांच में पता चला कि तारिकुल 10 दिनों पहले भारत आया था.

2021 के बाद से वह कई बार भारत आया-गया है. बनगांव कोर्ट के सरकारी वकील असीम कुमार दे ने बताया कि संदिग्ध आतंकी को पेट्रोपाल से बांग्लादेश जाते समय इमिग्रेशन विभाग ने दबोचा. उसके पास से भारत का एक नक्शा मिला है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से आतंकी संगठन करते हैं. उसके खिलाफ आइपीसी की धारा 121/121ए/123/120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है.

Also Read: पश्चिम बंगाल के राज्यकर्मियों को मिलेगा 5300 रुपये का बोनस, ईद से पहले होगा भुगतान

Next Article

Exit mobile version