पश्चिम बंगाल : पुलिस बैरक में सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

गुरुवार की सुबह जब वह काम पर नहीं आए तो उनके साथियों ने उन्हें बुलाने के लिए ऑफिसर क्वाटर पहुंचे तो पुष्पेन घोष का उनके कमरे में फंदे से लटकता शव मिला. इस घटना के बाद समूचे थाना परिसर में हड़कंप मच गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 1, 2023 1:48 PM

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पूर्व बर्दवान जिले के आउसग्राम थाना के पुलिस बैरक स्थित क्वाटर थाना में ही कार्यरत एक सब इंस्पेक्टर का फांसी से झूलता हुआ शव बरामद किया गया है. इस घटना के बाद समूचे थाना परिसर में हड़कंप मच गया है. मृतक पुलिस ऑफिसर का नाम पुष्पेन घोष (46) बताया जा रहा है. घटना को लेकर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण सिन्हा राय ने बताया कि आउसग्राम थाना में कार्यरत हमारे पुलिस बल के एक सब इंस्पेक्टर पुष्पेन घोष ने अपने थाना परिसर में मौजूद क्वाटर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. यह बहुत की दुखद घटना घटी है. मामले की विभागीय जांच शुरू किया गया है. घटना की जानकारी मृतक पुलिस ऑफिसर के बर्दवान स्थित परिवार को दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

बताया जाता है कि इस चौंकाने वाली घटना से थाना में मौजूद पुलिस ऑफिसर और जवानों में मातम पसर गया है. ड्यूटी पर तैनात एक एसआई ने आत्महत्या क्यों की, इसकी विभागीय जांच कराई जाएगी. जिला पुलिस उनके परिवार के साथ है.

पुलिस सूत्रों ने बताया की बुधवार शाम को पुष्पेन घोष अपनी ड्यूटी करने के बाद थाने की बैरक स्थित क्वाटर में चले गए थे. गुरुवार की सुबह जब वह काम पर नहीं आए तो उनके साथियों ने उन्हें बुलाने के लिए ऑफिसर क्वाटर पहुंचे तो पुष्पेन घोष का उनके कमरे में फंदे से लटकता शव मिला. जिससे देख सभी हक्का-बक्का हो गए.

Also Read: बीरभूम में भारी मात्रा में बम और विस्फोटक बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Next Article

Exit mobile version