होमकांड:एक और सरकारी अधिकारी लपेटे में
सीआइडी ने एडीएम से की पूछताछ प्रशासनिक हलकों में मची खलबली जिला अधिकारी ने जानकारी से किया इंकार जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी के एक होम से शिशु तस्करी कांड में नित नये खुलासे हो रहे हैं. कुछ सरकारी अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले की जांच कर रही सीआइडी की नजर जिला प्रशासन के एक […]
सीआइडी ने एडीएम से की पूछताछ
प्रशासनिक हलकों में मची खलबली
जिला अधिकारी ने जानकारी से किया इंकार
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी के एक होम से शिशु तस्करी कांड में नित नये खुलासे हो रहे हैं. कुछ सरकारी अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले की जांच कर रही सीआइडी की नजर जिला प्रशासन के एक और बड़े अधिकारी पर टिक गई है. सीआइडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चंदना चक्रवर्ती के साथ कई अधिकारियों का संपर्क था. इन अधिकारियों से पूछताछ के बाद एक एडीएम पर सीआइडी की नजर टिक गई है. सीआइडी के अधिकारी जिला अधिकारी कार्यालय में आये हुए थे. सूत्रों ने बताया है कि उस अधिकारी से प्रारंभिक पूछताछ की गई है.
इधर, एडीएम (सामान्य) सुमेधा प्रधान ने सीआइडी द्वारा पूछताछ की बात स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि सीआइडी के अधिकारी मिलने आये थे. उन्होंने कुछ तथ्यों की जानकारी मांगी थी और कुछ फोन नंबर मांगे थे. यह उन्हें दे दी गई है.
इससे ज्यादा कोई बातचीत नहीं हुई. इस मामले में जलपाईगुड़ी की जिला अधिकारी रचना भगत का कहना है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वह एडीएम से बात करेंगी. यहां उल्लेखनीय है कि होम संबंधी मामले देखने की जिम्मेदारी सुमेधा प्रधान की ही है. सीआइडी अधिकारियों ने कहा है कि इसी वजह से उनसे पूछताछ की गई है.
