Bengal Crime News : बंगाल में 25 दिन की बच्ची को मां ने फेंका कुएं में फिर

Bengal Crime News : बच्चे की मां कब उसे कुएं से उठाकर ले गई, पिता को पता ही नहीं चला. उसकी मां कई दिनों से बच्चे को कुएं में फेंकने की बात कर रही थी.

Bengal Crime News : पश्चिम बंगाल में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. सिलीगुड़ी के सुकांतनगर इलाके में मां ने 25 दिन की बेटी को कुएं में फेंका दिया. बच्चे का शव कुएं से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.बच्ची के परिजनों के मुताबिक बच्ची के पिता सुबह अपनी बेटी के बगल में सो रहे थे. उसने उठकर देखा तो उसकी बेटी वहां नहीं थी.

आरोपी ‘मां’ को पुलिस ने कर लिया है गिरफ्तार

कुछ देर ढूंढने के बाद पता चला कि उसकी पत्नी ने अपनी बेटी को कुएं में फेंक दिया है. खबर फैलते ही इलाके में हंगामा मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आकर कुएं से बच्चे का शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी ‘मां’ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने ऐसी घटना क्यों अंजाम दी, इसकी जांच शुरू हो गयी है.

Also read : Bengal Flood : ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, बाढ़ में मारे गये लोगों के परिजनों काे मिलेंगे दो-दो लाख

बच्चे की मां मानसिक रूप से थी बीमार

बच्चे के परिवार ने बताया कि बच्चे की मां मानसिक रूप से बीमार थी, जिसके कारण यह घटना घटी. पड़ोसी जयब्रत सान्याल ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही हम दौड़ पड़े. बच्चे के पिता नयन चक्रवर्ती पेशे से ड्राइवर हैं. बच्चे की मां कब उसे कुएं से उठाकर ले गई, पिता को पता ही नहीं चला. उसकी मां कई दिनों से बच्चे को कुएं में फेंकने की बात कर रही थी. आज वही हुआ. हालांकि, बच्चे की मां वाकई मानसिक रूप से बीमार है या नहीं, यह जांच का विषय है .

Also Reda : Bengal Flood : बर्दवान में बाढ़ की स्थिति से ममता बनर्जी चिंतित, बेघरों को घर और किसानों को देंगी मुआवजा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shinki Singh

10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >