कैलाश अग्रवाल दोबारा बने अध्यक्ष

सिलीगुड़ी. कैलाश अग्रवाल फिर से दार्जिलिंग जिला राइस मिल ऑनर्स एसासिएशन के अध्यक्ष बनाये गए हैं. संगठन की वार्षिक बैठक में यह निर्णय लिया गया. ... प्रदीप्तो साहा की अध्यक्षता में संगठन की आमसभा हुयी.इसमें सबसे पहले वर्ष 2015-17 का लेखाजोखा प्रस्तुत किया गया.उसके बाद अगले दो वर्षों के लिए नइ कमेटी गठित की गयी.इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 8:16 AM

सिलीगुड़ी. कैलाश अग्रवाल फिर से दार्जिलिंग जिला राइस मिल ऑनर्स एसासिएशन के अध्यक्ष बनाये गए हैं. संगठन की वार्षिक बैठक में यह निर्णय लिया गया.

प्रदीप्तो साहा की अध्यक्षता में संगठन की आमसभा हुयी.इसमें सबसे पहले वर्ष 2015-17 का लेखाजोखा प्रस्तुत किया गया.उसके बाद अगले दो वर्षों के लिए नइ कमेटी गठित की गयी.इसमें कैलाश अग्रवाल को दोबारा अध्यक्ष चुन लिया गया.वद्युत घोष महासचिव बनाये गए हैं.

प्रदीप्तो साहा उपाध्यक्ष तथा गौरव बरेलिया को सह सचिव बनाया गया है. कोशाध्यक्ष की जिम्मेदारी रंजन पांडे को दी गयी है. दोबारा अध्यक्ष बनाये जाने पर श्री अग्रवाल ने कहा कि नयी कमेटी राइस मिलों की बेहतरी के लिए कार्य करेगी.उन्होंने दार्जिलिंग जिले में धान खरीद का कोट बढ़ाने की मांग की. उन्होंने कहा कि कोटा कम होने की वजह से किसानों को नुकसान हो रहा है. वह कोटा बढ़ाने के लिए राज्य सरकार को लिखेंगे.