सिलीगुड़ी के कारोबारियों का क्रिकेट टूर्नामेंट आज

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के कारोबारियों का क्रिकेट टूर्नामेंट कल यानी रविवार को आयोजित होगा. यह टूर्नामेंट सिलीगुड़ी मर्चेंट एसोसिएशन (एसएमए) के बैनर तले एसएफ रोड स्थित सिलीगुड़ी हिंदी हाइस्कूल फॉर बॉयज के मैदान में दिनभर आयोजित होगा. यह जानकारी एसएमए की ओर से जारी प्रेस-विज्ञप्ति के माध्यम से संयुक्त सचिव मनोज अग्रवाल ने दी है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 2:29 AM

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के कारोबारियों का क्रिकेट टूर्नामेंट कल यानी रविवार को आयोजित होगा. यह टूर्नामेंट सिलीगुड़ी मर्चेंट एसोसिएशन (एसएमए) के बैनर तले एसएफ रोड स्थित सिलीगुड़ी हिंदी हाइस्कूल फॉर बॉयज के मैदान में दिनभर आयोजित होगा. यह जानकारी एसएमए की ओर से जारी प्रेस-विज्ञप्ति के माध्यम से संयुक्त सचिव मनोज अग्रवाल ने दी है.

विज्ञप्ति के अनुसार दिन भर चलनेवाले इस टूर्नामेंट में सिलीगुड़ी के नयाबाजार इलाके के एसएमए के सदस्य कारोबारी की कई टीम शामिल होगी. सभी टीमों के कारोबारी क्रिकेटर टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए कई रोज पहले से ही हिंदी स्कूल के मैदान में हर सुबह घंटों अभ्यास कर पसीना भी बहा रहे हैं.