नशामुक्ति,पर्यावरण संरक्षण पर समारोह, जागरूकता शिविर
उद्घाटन श्रीपुर एरिया महाप्रबंधक शिवपूजन ठाकुर ने फीता काट कर किया... जामुड़िया : सीएल के श्रीपुर क्षेत्र अंतर्गत शिवडांगा कोलियरी के पास स्थित सामुदायिक भवन में शुक्र वार को नशामुक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण पर समारोह आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन श्रीपुर एरिया महाप्रबंधक शिवपूजन ठाकुर ने फीता काट कर किया. समारोह को संबोधित करते हुए […]
उद्घाटन श्रीपुर एरिया महाप्रबंधक शिवपूजन ठाकुर ने फीता काट कर किया
जामुड़िया : सीएल के श्रीपुर क्षेत्र अंतर्गत शिवडांगा कोलियरी के पास स्थित सामुदायिक भवन में शुक्र वार को नशामुक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण पर समारोह आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन श्रीपुर एरिया महाप्रबंधक शिवपूजन ठाकुर ने फीता काट कर किया.
समारोह को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक श्री ठाकुर ने कहा कि इसीएल की सीएसआर योजना के तहत एनआइओएच एवं आइसीएमआर घर- घर जाकर नशा से होने वाली हानि और बचाब के बारे में जानकारी देते हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्र म की शुरु आत सातग्राम एरिया की निमचा कोलियरी, तिराट कोलियरी तथा श्रीपुर एरिया की नींघा कोलियरी और एसएसआइ कोलियरी में की गयी है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित चक्र वर्ती, डॉ अर्पिता घोष एवं डॉ निर्मल बसु और उनकी टीम के सदस्यों ने घर-घर जाकर इसीएल कर्मियों एवं उनके परिजनों को नशा से होने वाली क्षति और बचाव के बारे में जानकारी देंगे. साथ ही जरूरतमंद को दवा भी उपलब्ध करायी जायेगी. आयोजन में निंघा खदान ग्रुप के सीनियर ऑफिसर (कार्मिक एवं प्रशासन) शीतल चक्र वर्ती, विरेन्द्र महतो, मैनेजर वाइएन प्रसाद ने सक्रिय भूमिका निभायी. संचालन एएमओ डॉ आरआरके सिंह और डॉ जयजीत मुखर्जी ने किया.
