बालूरघाट में सीआइडी की छापामारी, 35 लाख का अवैध कफ सीरप जब्त

बालूरघाट: सीआइडी ने गैर कानूनी रूप से कफ सीरप फैंसीडील के धंधे का भंडाफोड़ किया है.बालूरघट शहर के एक घर पर काफी दिनों से सीआइडी की निगाहें टिकी हुयी थी. उसके बाद शुक्रवार की रात को वहां छापामारी की गयी.इस दौरान करीब 35 लाख रूपये का कफ सीरप जब्त किया गया है.इस धंधे के मुख्य […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2017 9:39 AM
बालूरघाट: सीआइडी ने गैर कानूनी रूप से कफ सीरप फैंसीडील के धंधे का भंडाफोड़ किया है.बालूरघट शहर के एक घर पर काफी दिनों से सीआइडी की निगाहें टिकी हुयी थी. उसके बाद शुक्रवार की रात को वहां छापामारी की गयी.इस दौरान करीब 35 लाख रूपये का कफ सीरप जब्त किया गया है.इस धंधे के मुख्य आरोपी स्नेहांशु घोष तथा अजीत घोष को गिरफ्तार किया है. सीआइडी ने अदालत से दोनों की 14 दिनों की रिमांड मांगी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआइडी की टीम ने बालूरघाट थाना पुलिस के सहयोग से छापामारी की.जो दो लोग पकड़े गए हैं.उनके खिलाफ पहले से ही इस अवैध धंधे को चलाने की शिकायत मिल रही थी.पुलिस ने पहले भी दोनों को दबोचने की कोशिश की लेकिन कोइ ठोस सबूत पुलिस को नहीं मिला था.उसके बाद सीआइडी ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी.

शुक्रवार की रात को ही सीआइडी को वहां भारी मात्रा में कफ सीरप होने की खुफिया जानकारी मिल गयी थी.खबर की पुष्टि करने के बाद सीआइडी ने बालूरघाट थाने से संपर्क साधा. आइसी संजय घोष के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और छापामारी अभियान को चलाया.कुल तीन सौ कार्टून फैंसीडील के बरामद किये गए.आज शुक्रवार को भी तालाशी अभियान चलाया गया.यहां उल्लेखनीय है कि इस माह के शुरू में ही बीएसएफ तथा बालूरघाट पुलिस ने स्नेहांशु के घर और गोदाम में संयुक्त रूप से छापामारी की थी.उस समय कुछ नहीं मिला था. हांलाके कफ सीरप बनाने के सामान जरूर मिले थे. ठोस सबूत के आभाव में उसके खिलाफ कार्यवाइ नहीं हो सकी थी.उसके बाद से ही उस पर पुलिस और खुफिया विभाग निगरानी कर रही थी.इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी मीडिया को कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version