भांगड़ में मृतक के परिवारों को दो-दो लाख का मुआवजा
कोलकाता: राज्य सरकार भांगड़ में मारे गये दो लोगों के परिवार को करीब दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देगी. गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह घोषणा की. इलाके में एक पावर ग्रिड सब-स्टेशन के निर्माण का विरोध करते समय हुई झड़प के दौरान फायरिंग से इनलोगों की मौत हुई थी. ... इसके साथ ही […]
कोलकाता: राज्य सरकार भांगड़ में मारे गये दो लोगों के परिवार को करीब दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देगी. गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह घोषणा की. इलाके में एक पावर ग्रिड सब-स्टेशन के निर्माण का विरोध करते समय हुई झड़प के दौरान फायरिंग से इनलोगों की मौत हुई थी.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वीरभूम में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में मारे गये आठ लोगों के परिजनों को भी मुआवजे के रूप में दो-दो लाख रुपये देने का एलान किया. सरकार दक्षिण 24 परगना के बकराहाट में सड़क दुर्घटना में मारे गये पांच लोगों के परिजनों को भी दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देगी.
दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में फायरिंग में मारे गये दो लोगों के परिजनों को नौकरी दिये जाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर राज्य सचिवालय में तैनात एक अधिकारी ने बताया कि नौकरी दिये जाने के बारे में विचार तो किया जा रहा है, पर इस बारे में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री ही लेंगी.
