मालदा. बड़े भाई पर तांत्रिक होने का जताया शक, चार अंगुलियां काटी
मालदा. बड़े भाई के तांत्रिक होने और घर में तंत्र-मंत्र करने के संदेह पर तीन छोटे भाइयों ने उसके बायें हाथ की चार अंगुलियां काट डालीं. बुरी तरह से घायल लक्ष्मी मंडल (50) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. गुरुवार को यह घटना शहर से 14 किलोमीटर दूर इंगलिश बाजार थाना के […]
इसलिए डॉक्टर को दिखाने में सक्षम नहीं थे. कमर दर्द का इलाज कराने उसके पति एक तांत्रिक के पास गये थे. उसी तांत्रिक ने एक जंजीर घर के मुख्य दरवाजे के सामने मिट्टी में दबाकर रखने के लिए कहा था. उसी तांत्रिक के कहने पर पति ने जंजीर को मिट्टी में दबा दिया.
इस बीच, उनके देवर की गाय मर गयी. उसके बाद से ही सभी लोग तंत्र-मंत्र करने का आरोप लगा कर उनके पति के साथ झगड़ा करते थे. अचानक गुरुवार को तीनों देवर घर में आये और पति से माटी के नीचे दबी जंजीर को निकालने के लिए कहा. इससे बात बढ़ गयी. उनके पति जंजीर निकालने के लिए राजी भी हो गये थे. इसके बाद भी मारपीट की गयी. धारदार हथियार से जब हमला हुआ, तो पति ने हाथ से उसे रोकने की कोशिश की, जिसमें चार अंगुलियां कट गयी. पत्नी ने कहा कि उनके पति कोई तांत्रिक नहीं हैं. दिन-मजदूरी कर परिवार चलता है. इंगलिश बाजार थाना के आइसी पूर्णेन्दु कुंडू ने कहा है कि पारिवारिक विवाद की वजह से एक व्यक्ति पर हमले की घटना घटी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
