बेस्ट ब्रांच का अवार्ड सिलीगुड़ी के नाम

सिलीगुड़ी: द इंस्टीटय़ूट ऑफ चार्टेड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया की ओर से दिल्ली में 64वें वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम में बेस्ट ब्रांच का अवार्ड सिलीगुड़ी ब्रांच ऑफ इआइआरसी व सिलीगुड़ी ब्रांच ऑफ इआइसीएएसए को मिला. ... यह स्मॉल ब्रांच कटेगरी के तहत मिला. साथ ही बेस्ट ब्रांच ऑफ स्टूडेंट एसोसिएशन (स्मॉल ब्रांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2014 8:25 AM

सिलीगुड़ी: द इंस्टीटय़ूट ऑफ चार्टेड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया की ओर से दिल्ली में 64वें वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम में बेस्ट ब्रांच का अवार्ड सिलीगुड़ी ब्रांच ऑफ इआइआरसी व सिलीगुड़ी ब्रांच ऑफ इआइसीएएसए को मिला.

यह स्मॉल ब्रांच कटेगरी के तहत मिला. साथ ही बेस्ट ब्रांच ऑफ स्टूडेंट एसोसिएशन (स्मॉल ब्रांच कटेगरी) के तहत पुरस्कृत किया गया.

अवार्ड सिलीगुड़ी के ब्रांच के चेयरमैन सीए दिनेश गोयल, वाइस चेयरमैन, सिलीगुड़ी ब्रांच, श्याम कुमार अग्रवाल, सचिव सिलीगुड़ी ब्रांच ने सिलीगुड़ी ब्रांच की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल थे.