मोदी के विरुद्ध गौतम ने कसा तंज, निकाली धिक्कार रैली
सिलीगुड़ी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के विरूद्ध तणमूल कांग्रेस (तकां) सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा दिल्ली से शुरू की गयी सियासत गुरूवार को सिलीगुड़ी तक पहुंच गयी. ममता के आह्वान पर पूरे देश के साथ-साथ आज सिलीगुड़ी में भी तृकां ने नोटबंदी के विरूद्ध आंदोलन किया. आंदोलनकारियों के अगुवा नेता दार्जिलिंग जिला तृकां […]
श्री देव का कहना है कि मोदी ने पांच सौ और हजार के नोट अचानक बंद करने का जो एलान किया वह कई राज्यों में होनेवाले चुनावी राजनीति के तहत किया है. मोदी के इस चुनावी दांव-पेंच का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. रूपये व खुदरे की किल्लत से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. श्री देव का कहना है कि इससे पहले भी कइ सरकार रूपये व मुद्रा बदलने का जोखिम उठा चुकी है लेकिन किसी भी मामलों में देश की आम जनता पर कोइ असर नहीं पड़ा.
मोदी के इस नोटबंदी से आज पूरा देश आपातकाल जैसी स्थिति का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा कि दीदी नोटबंदी को लेकर मोदी के विरूद्ध दिल्ली में जो आंदोलन कर रही है उसका पूरा देश समर्थन कर रहा है. श्री देव के अगुवायी में सिलीगुड़ी मोदी सरकार के विरूद्ध धिक्कार रैली निकाली गयी. यह रैली एयरव्यू मोड़ से शुरू हुई और शहर के प्रमुख सड़कों का भ्रमण कर वापस एयरव्यू मोड़ पर ही समाप्त हो गयी. रैली में निगम में विरोधी दल के नेता रंजन सरकार, नांटू पाल, मंजूश्री पाल, कृष्णचंद्र पाल, संजय पाठक, संजय शर्मा, प्रदीप गोयल, मनोज वर्मा समेत भारी तादाद में नेता, कार्यकर्ता व समर्थक शिरकत किये.
