लोकनाथ मिशन ने 3200 असहाय लोगों में किया वस्त्र वितरण

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी-दार्जिलिंग रोड लोकनाथ मिशन ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी दुर्गोत्सव के मद्देनजर 3200 असहाय, दिव्यांग व कुष्ठ रोगों से ग्रस्त लोगों व महिलाओं के बीच वस्त्र वितरण किया.... दागापुर स्थित लोकनाथ मंदिर कैंपस में आयोजित वस्त्र वितरण समारोह का शुभारंभ ममता सरकार में पर्यटन मंत्री गौतम देव ने किया. समारोह को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 2:00 AM
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी-दार्जिलिंग रोड लोकनाथ मिशन ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी दुर्गोत्सव के मद्देनजर 3200 असहाय, दिव्यांग व कुष्ठ रोगों से ग्रस्त लोगों व महिलाओं के बीच वस्त्र वितरण किया.

दागापुर स्थित लोकनाथ मंदिर कैंपस में आयोजित वस्त्र वितरण समारोह का शुभारंभ ममता सरकार में पर्यटन मंत्री गौतम देव ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए लोकनाथ मिशन द्वारा वर्ष भर किये जानेवाले सेवा कार्यों की श्री देव ने काफी प्रशंसा की और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. लोकनाथ मिशन के संचालक व प्रवक्ता सुब्रत साहा उर्फ काला दा ने बताया कि गरीबों के प्रति सेवा का अलख उनके पिता व लोकनाथ ब्रह्मचारी के परम भक्त छेना साहा ने जगाया था. उनके पिता ने दुर्गोत्सव के मद्देनजर यह सेवा 22 वर्ष पहले शुरू की थी जो आज भी जारी है.