आज मिनी सचिवालय का करेंगी उदघाटन

ममता का चार दिवसीय उत्तर बंगाल दौरा... सिलीगुड़ी/कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को फुलबाड़ी स्थित मिनी सचिवालय उत्तर कन्या का उदघाटन करेंगी. दोपहर दो बजे वह मिनी सचिवालय पहुंचेंगी. मुख्यमंत्री बनने के बाद ही उन्होंने मिनी सचिवालय बनाने की घोषणा की थी. उनका कहना था कि इससे विकास कार्य और तेज होगा. मिनी सचिवालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2014 12:31 AM

ममता का चार दिवसीय उत्तर बंगाल दौरा

सिलीगुड़ी/कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को फुलबाड़ी स्थित मिनी सचिवालय उत्तर कन्या का उदघाटन करेंगी. दोपहर दो बजे वह मिनी सचिवालय पहुंचेंगी. मुख्यमंत्री बनने के बाद ही उन्होंने मिनी सचिवालय बनाने की घोषणा की थी. उनका कहना था कि इससे विकास कार्य और तेज होगा.

मिनी सचिवालय में कई विभाग रहेंगे. यहां से उत्तर बंगाल के जिलों का कामकाज होगा. मिनी सचिवालय के उदघाटन के बाद ही वह कंचनजंघा स्टेडियम में उत्तर बंग उत्सव का उदघाटन करेंगी.

21 जनवरी को वह मिरिक जायेंगी. दाजिर्लिंग में 22 जनवरी को राय विला का भी वह उदघाटन करेंगी. 23 जनवरी को नेताजी जयंती का पालन वह पहाड़ में ही करेंगी. उनका चार दिवसीय उत्तर बंगाल दौरा सोमवार से शुरू होगा.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उत्तर बंगाल दौरे के मद्देनजर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. हाल में जलपाईगुड़ी में विस्फोट की घटना के मद्देनजर मुख्यमंत्री के चार दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे के दौरान सुरक्षा को लेकर खास एहतियात बरती जा रही है.

उत्तर बंग विकास मामलों के मंत्री गौतम देव ने बताया कि राज्य सरकार बंगाल के विभाजन की साजिश सफल नहीं होने देगी. सुश्री बनर्जी के दौरे के दौरान उत्तर बंगाल में मिनी सचिवालय का उदघाटन होगा.

मिनी सचिवालय की मांग उत्तर बंगाल में लंबे समय से हो रही है. उत्तर बंग उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री छह विशिष्ट हस्तियों को बंग रत्न सम्मान से सम्मानित करेंगी. इनमें वैज्ञानिक, साहित्यकार व अन्य शामिल हैं. मुख्यमंत्री दाजिर्लिंग में सिस्टर निवेदिता के आवास के पुनरुद्धार के लिए रामकृष्ण मिशन को मदद देंगी.