सिलीगुड़ी जंक्शन: रेलवे कर्मचारियों को वेतन न मिलने पर रोष
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी जंक्शन के अधिकांश रेलवे कर्मचारियों को अप्रैल महीने का वेतन अब-तक नहीं मिलने से काफी रोष देखा जा रहा है. आक्रोषित कर्मचारियों ने एनजेपी एरिया ऑफिस के डिवीजनल फाइनेंस मैनेजर (डीएफएम) अमित राय पर वेतन को लेकर हमेशा गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. ... कर्मचारियों का कहना है कि पहले 31 तारीख […]
कर्मचारियों का कहना है कि पहले 31 तारीख तक ही वेतन मिल जाता था, लेकिन कुछ महीने से वेतन समय पर नहीं मिल रहा. डीजल शेड सिलीगुड़ी जंक्शन के एक अधिकारी ने बताया कि आज मई महीने की चार तारीख हो गयी, लेकिन अभी तक अप्रैल महीने का वेतन नहीं मिला. उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी जंक्शन के विभिन्न यूनिटों में 300 से भी अधिक कर्मचारी हैं जिन्हें अब-तक वेतन नहीं मिला है. आक्रोशित कर्मचारियों का कहना है कि समय पर वेतन न मिलने से काफी समस्याएं होती है. कर्मचारियों ने डीएफएम पर आरोप लगाते हुए कहा की उनकी लापरवाही के वजह से वेतन देरी से मिल रही है.
इन बैंकों की गड़बड़ी की वजह से कर्मचारियों को वेतन मिलने में देरी हुई है. आज शाम तक सभी के एकाउंट में वेतन जमा हो जायेगा. उन्होंने बताया कि बैंकों द्वारा की गयी गड़बड़ी की जानकारी उन्हें आज सुबह मिली. जानकारी मिलने के साथ-साथ ही वह खुद बैंकों में दोपहर तक दौड़ते रहे और सभी के खातों में वेतन जमा करवाने की व्यवस्था की.
