21 जनवरी को ममता आयेंगी सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी‍/ दार्जिलिंग‍. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी 21 जनवरी को सिलीगुड़ी आ रही हैं. वह सिलीगुड़ी शहर से लगे सालूगाड़ा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस सफारी पार्क का उदघाटन करेंगी. यह सफारी पार्क पश्चिम बंगाल सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसका मकसद पर्यटकों को सिलीगुड़ी में रुकने के लिए आकर्षित करना है.... 21 को उदघाटन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 2:31 AM
सिलीगुड़ी‍/ दार्जिलिंग‍. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी 21 जनवरी को सिलीगुड़ी आ रही हैं. वह सिलीगुड़ी शहर से लगे सालूगाड़ा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस सफारी पार्क का उदघाटन करेंगी. यह सफारी पार्क पश्चिम बंगाल सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसका मकसद पर्यटकों को सिलीगुड़ी में रुकने के लिए आकर्षित करना है.

21 को उदघाटन के बाद परियोजना का पहला हिस्सा जनता के लिए खुल जायेगा. यह परियोजना तीन चरणों में सन 2018 में पूरी होनी है.

सफारी पार्क के उदघाटन के बाद मुख्यमंत्री उसी दिन शाम को दार्जिलिंग के लिए रवाना हो जायेंगी. दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस के महासचिव एनबी खवास ने बताया कि मुख्यमंत्री 22 जनवरी को शेरपा डेवलपमेंट बोर्ड के कार्यक्रम में भाग लेंगी. वह 23 जनवरी को चौरास्ता स्थित खुला मंच में आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती समारोह में शामिल होंगी. हालांकि दार्जिलिंग में मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के संबंध में अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है.