अस्थायी कर्मचारियों के स्थायीकरण का मुद्दा गरमाया

– विमल ने राज्य सरकार को दिया 21 दिनों का अल्टीमेटम दार्जिलिंग : अस्थायी कर्मचारियों के स्थायीकरण के लिये जीटीए राज्य सरकार को 21 दिनों की मोहलत देगी़ स्थानीय गोर्खा रंग मंच भवन स्थित जीटीए सभा के सभा गृह में जीटीए चीफ विमल गुरूंग ने जन मुक्ति अस्थायी कर्मचारी संगठन के नेताओं के साथ बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 7:25 AM
– विमल ने राज्य सरकार को दिया 21 दिनों का अल्टीमेटम
दार्जिलिंग : अस्थायी कर्मचारियों के स्थायीकरण के लिये जीटीए राज्य सरकार को 21 दिनों की मोहलत देगी़ स्थानीय गोर्खा रंग मंच भवन स्थित जीटीए सभा के सभा गृह में जीटीए चीफ विमल गुरूंग ने जन मुक्ति अस्थायी कर्मचारी संगठन के नेताओं के साथ बैठक की़ बैठक में जीटीए के मुख्य सचिव रवि इंदर सिंह सहित जीटीए सभासदों की विशेष उपस्थिति रही़ बैठक में संगठन की ओर से अध्यक्ष मचिन्द्र सुब्बा,महासचिव किशन गुरूंग,प्रवक्ता दीपक शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे़
बैठक के बाद दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारो से रूबरू होते हुये संगठन प्रमुख मचिन्द्र सुब्बा ने कहा कि आज की बैठक अच्छी रही़ स्थायीकरण के लिये जीटीए सभा में प्रस्ताव पारित करके राज्य सरकार को भेजने और सरकार से बातचीत करने का निर्णय लिया गया है़
उन्होंने आगे कहा यदि तय सीमा पर राज्य सरकार स्थायीकरण की कोशिश नहीं करेगी तो जीटीए अपनी तरफ से यह पहल करेगी़ उन्होंने कहा कि बैठक में जीटीए चीफ विमल गुरूंग ने स्थायीकरण नहीं होने तक कर्मचारियों के मासिक में 15 प्रतिशत की वृद्धि करने का आश्वासन दिया है़