सरकारी होम में नाबालिग की अस्वाभाविक मौत

मालदा: सरकारी होम में एक नाबालिग की अस्वाभाविक मौत को लेकर मालदा में तनाव बना हुआ है. मृतक का नाम कनिका कर्मकार (14) है. वह गाजोल की रहनेवाली थी. ... पिछले एक साल से वह होम में रह रही थी. इस मौत को लेकर जिला शासक गोदाला किरण कुमार ने जांच का निर्देश दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2013 9:08 AM

मालदा: सरकारी होम में एक नाबालिग की अस्वाभाविक मौत को लेकर मालदा में तनाव बना हुआ है. मृतक का नाम कनिका कर्मकार (14) है. वह गाजोल की रहनेवाली थी.

पिछले एक साल से वह होम में रह रही थी. इस मौत को लेकर जिला शासक गोदाला किरण कुमार ने जांच का निर्देश दिया है. नाबालिग की मौत की खबर सुन कर इंग्लिशबाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. होम की ओर से बताया गया है कि वह बुखार से पीड़ित थी.

साथ ही उसे जोंडिस भी हुआ था. उसके शरीर पर लाल-लाल दाग पाये गये हैं. एडीएम नील कमल विश्वास के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.