दीपावली में बिजली नहीं करेगी आंख मिचौनी

सिलीगुड़ी: डाबग्राम दो नं. लोकल कमेटी, वाममोरचा के कार्यकत्र्ताओं ने सचिव संजय टिबड़ेवाल के नेतृत्व में मिलन पल्ली विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को बिजली की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा. ... सचिव ने बताया कि गत वर्ष दीपावली के समय बिजली काटी गयी थी.उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग ने आश्वासन दिया कि इस बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 8:39 AM

सिलीगुड़ी: डाबग्राम दो नं. लोकल कमेटी, वाममोरचा के कार्यकत्र्ताओं ने सचिव संजय टिबड़ेवाल के नेतृत्व में मिलन पल्ली विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को बिजली की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा.

सचिव ने बताया कि गत वर्ष दीपावली के समय बिजली काटी गयी थी.उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग ने आश्वासन दिया कि इस बार दीपावली पर विभाग की ओर से अतिरिक्त तीन ट्रांसमिटर लगाये जगायेंगे.

साथ ही बिजली उपभोक्ता के मिटर की नियमित रिडिंग की जायेगी. कारण बिना रिडिंग के अधिक बिल आता है. विद्युत विभाग ने कहा कि कर्मचारी नियमित मिटर रीडिंग करने जायेंगे. उपभोक्ता किस्तो में अपना पैसा दे सकते है.