स्टंट देख कर दिल की धड़कन तेज हो गयी

सिलीगुड़ी: जिंदगी एक बार मिलती है! इसलिए जीवन का हर रस लेना चाहिए. वह भी पूरी तरह निचोड़ के. और उसमें रोमांच का तरका हो, तो क्या कहना! रोमांचक व हैरतअंगेज काम को युवा दिल अक्सर कहता है,‘ जस्ट डू इट’. और उस अजीब -गरीब काम को करने के बाद जो मजा मिलता है, उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2013 8:34 AM

सिलीगुड़ी: जिंदगी एक बार मिलती है! इसलिए जीवन का हर रस लेना चाहिए. वह भी पूरी तरह निचोड़ के. और उसमें रोमांच का तरका हो, तो क्या कहना! रोमांचक व हैरतअंगेज काम को युवा दिल अक्सर कहता है,‘ जस्ट डू इट’. और उस अजीब -गरीब काम को करने के बाद जो मजा मिलता है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. पुणो के स्टंट मास्टर बीजू और पद्मा प्रशांत जीवन में रोमांच की झप्पी लेकर ही जीते है.

और इनके स्टंट को देखकर दिल चिल्ला उठता है. केटीएम ड्यूक पर सवार स्टंट मास्टर ने सिटी सेंटर के प्रांगण में एक चक्के पर सवार होकर, बाइक पर सोकर हवा में बाइक को उछालते हुऐ एक से बढ़कर एक स्टंट दिखाया. लेकिन यह रोमांचक दृश्य को शमां बस 15 मिनट तक ही रहा.

बारिश के आने से इस रोमांचक खेल को रोकना पड़ा. इस अवसर बजाज ओटो के क्षेत्रीय प्रबंधक निगम मानसुख, केटीएम के एमडी राजेंद्र लखोटिया, राहुल लखोटिया, ललीत बिहानी आदि उपस्थित थे.