साइकिल चलानेवाले को स्क्रैच कार्ड में मिली कार

सिलीगुड़ी: कूचबिहार जिला के अहिजार मियां के लिए 1600 रूपया का हाईटैक मोबाइल दीपावली बंपर लेकर आया. अब आयगा मजा आफर में इस व्यक्ति को सबसे बड़ा प्राइट यानी मारूती अल्टो मिला है. ... खुशी से इसका ठिकाना नहीं है. अहिजार ने बताया कि वह तंबाकू और जूट का काम करता है. माह में पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2013 8:33 AM

सिलीगुड़ी: कूचबिहार जिला के अहिजार मियां के लिए 1600 रूपया का हाईटैक मोबाइल दीपावली बंपर लेकर आया. अब आयगा मजा आफर में इस व्यक्ति को सबसे बड़ा प्राइट यानी मारूती अल्टो मिला है.

खुशी से इसका ठिकाना नहीं है. अहिजार ने बताया कि वह तंबाकू और जूट का काम करता है. माह में पांच हजार रूपये कमा लेता है. मैं निम्न मध्यवर्गीय परिवार से हूं.

अल्टो के लिए मैं अब चार पहिया चलाना सिखूंगा. इस प्राइज से मैं चर्चित हो गया है. हाइटेक मोबाइल के डीलर सोनू जैन, एरिया मैनेजर अमीर खान और धर्मेद्र जैने ने अहिजार मियां को इसके लिए बधाई दी. इस आफर का दूसरा सबसे बंपर इनाम मोटर बाइक नदिया की मधुमिता दास को मिला. यह ऑफर एक अक्तूबर से 10 नवंबर तक रहेगा. हाइटेक के हजार से आठ हजार तक के मोबाइल पर यह आफर मिलेगा.