कांग्रेस की भूल से जीत का सेहरा तृणमूल के अरिंदम ने पहना

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के चुनाव के संबंध में सभी जानते थे कि यह चुनाव टॉस के माध्यम से होगा. कारण दोनों के पास 14-14 पार्षद थे. और वाममोरचा ने भाग ने लेने की कसम खायी थी. ... कांग्रेस के भूल के कारण चेयरमैन पद के चुनाव में तृणमूल की विजयी हुई. कांग्रेस के एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2013 8:29 AM

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के चुनाव के संबंध में सभी जानते थे कि यह चुनाव टॉस के माध्यम से होगा. कारण दोनों के पास 14-14 पार्षद थे. और वाममोरचा ने भाग ने लेने की कसम खायी थी.

कांग्रेस के भूल के कारण चेयरमैन पद के चुनाव में तृणमूल की विजयी हुई. कांग्रेस के एक पार्षद ने गलत जगह ठप्पा लगाया था, जिसके कारण उसका मत रद्द हो गया. इस भूल के कारण तृणमूल के उम्मीदवार अरिंदम मित्र विजयी हुये. मंत्री गौतम देव ने चेयरमैन को बधायी दी. पार्षद कृष्ण चंद्र पाल ने बताया कि कांग्रेस बैठक नहीं बुलाती थी.

बैठक को ठप कर दिया था. एक निष्पक्ष कांग्रेस पार्षद ने विकास के लिए यह भूल की है. कांग्रेस के सभी पार्षद श्ििक्षत है. यह गलती नहीं संदेश है कांग्रेस को. उन्हें समझना चाहिए.