मुस्कान की ओर से शुरू हुआ दीपावली मेला

सिलीगुड़ी : एसएफ रोड स्थित सिद्धि विनायक वेंक्वेट में सोमवार को मारवाड़ी युवा मंच, मुस्कान शाखा की ओर से तीसरा दीपावली मेला का आयोजन किया गया. दो दिवसीय इस मेले का उदघाटन समाजसेविका उषा बंसल ने किया.... मुस्कान की अध्यक्षा माला अग्रवाल ने बताया कि मेला में गेम्स, फूड, कास्मेटिक, ज्वेलरी आदि के 25 स्टाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2013 3:25 AM

सिलीगुड़ी : एसएफ रोड स्थित सिद्धि विनायक वेंक्वेट में सोमवार को मारवाड़ी युवा मंच, मुस्कान शाखा की ओर से तीसरा दीपावली मेला का आयोजन किया गया. दो दिवसीय इस मेले का उदघाटन समाजसेविका उषा बंसल ने किया.

मुस्कान की अध्यक्षा माला अग्रवाल ने बताया कि मेला में गेम्स, फूड, कास्मेटिक, ज्वेलरी आदि के 25 स्टाल लगाये गये है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव आर बिंदू अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, किरण मालपानी आदि महिला कार्यकत्र्ताओं ने अपना सहयोग दिया.