पीली टैक्सी भी अब ओला नेटवर्क में

कोलकाता. ओला के नेटवर्क में अब कोलकाता की पीली टैक्सियां भी शामिल हो गयी हैं. शुक्रवार को ओला के निदेशक (ऑपरेशंस) नीतेश प्रकाश ने बताया कि कोलकाता में 1000 पीली टैक्सियां ओला नेटवर्क में शामिल हुई हैं. अगले तीन माह में इनकी संख्या बढ़ा कर 5000 टैक्सियां करने का लक्ष्य रखा गया है. ... उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2015 7:03 AM
कोलकाता. ओला के नेटवर्क में अब कोलकाता की पीली टैक्सियां भी शामिल हो गयी हैं. शुक्रवार को ओला के निदेशक (ऑपरेशंस) नीतेश प्रकाश ने बताया कि कोलकाता में 1000 पीली टैक्सियां ओला नेटवर्क में शामिल हुई हैं. अगले तीन माह में इनकी संख्या बढ़ा कर 5000 टैक्सियां करने का लक्ष्य रखा गया है.

उन्होंने कहा कि यात्री एप्प के माध्यम से ये टैक्सियां बुक कर पायेंगे, लेकिन किराये का भुगतान मीटर के किराये के अनुसार करना होगा. इसके अतिरिक्त केवल सुविधा शुल्क के रूप में 10 रुपये अतिरिक्त लिये जायेंगे. भुगतान या तो नकद या फिर ओला मनी के माध्यम से कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि सभी टैक्सियां पंजीकृत होगी तथा ड्राइवरों के पास स्मार्ट फोन होंगे. इसके माध्यम से बुकिंग रिक्वेस्ट भेजी जायेगी तथा टैक्सी यात्री के घर तक पांच मिनट के अंदर पहुंच जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी ड्राइवरों को व्यवहार की ट्रेनिंग के साथ-साथ स्मार्ट फोन की भी ट्रेनिंग दी जाती है. ओला के साथ युक्त होने पर उनकी आय 40 फीसदी बढ़ जाती है.