90 प्रतिशत जल गयी महिला, बचने की उम्मीद कम

स्थानीय लोगों ने पुलिस को घेरा मालदा : पुत्रवधू के साथ दुष्कर्म व उसे आग से जलाकर मारने की कोशिश का आरोप सुसरालवालों पर लगा है. घटना शहर के मीरचक इलाके की है. मंगलवार रात को अगिAदग्ध गृहवधू को मालदा मेडिकल कॉलेज के बर्न यूनिट में भरती कराया गया है. चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 2:38 AM
स्थानीय लोगों ने पुलिस को घेरा
मालदा : पुत्रवधू के साथ दुष्कर्म व उसे आग से जलाकर मारने की कोशिश का आरोप सुसरालवालों पर लगा है. घटना शहर के मीरचक इलाके की है. मंगलवार रात को अगिAदग्ध गृहवधू को मालदा मेडिकल कॉलेज के बर्न यूनिट में भरती कराया गया है. चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताया. इंग्लिशबाजार महिला थाने की पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में जाकर अगिAदग्ध गृहवधू का बयान दर्ज किया है.
गृहवधू ने अपने ससुर नारायण बसाक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पांच साल पहले मीरचक निवासी व पेशे से चाय बिक्रेता कृष्ण बसाक के साथ 24 वर्षीय महिला की शादी हुई थी. उनके तीन साल व सात महीने के दो बच्चे हैं. गृहवधू का कहना है कि शादी के बाद से उसका ससुर उसे बुरी नजर से देखता था.
मंगलवार रात को गृहवधू का पति कृष्ण बसाक घर से बाहर था. उस दौरान ससुर ने गृहवधू के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. गृहवधू ने जैसे ही प्रतिवाद करने की कोशिश की, ससुर ने उसे जिंदा जला कर मारने का प्रयास किया. अग्निदग्ध हालत में गृहवधू घर छोड़ कर सड़क पर चली आयी.
पड़ोसियों ने आग में जलती महिला को देखा और उसकी मदद के लिए आये और उसके शरीर में पानी डाल कर आग बुझाया एवं उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में ले गये. चिकित्सकों ने बताया कि महिला के शरीर के 90 प्रतिशत हिस्से जल गये है. 72 घंटे बाद ही महिला की शारीरिक स्थिति के बारे में कुछ कहा जा सकेगा. स्थानीय लोगों ने गृहवधू के ससुरालवालों के खिलाफ आवाज उठाते हुए आज सुबह नारायण बसाक के घर पर हमला किया.
इधर, घटना के बाद से ही पिता-पुत्र फरार हैं. आरोपी ससुर व महिला के पति को गिरफ्तार करने की मांग में स्थानीय लोगों ने इंग्लिशबाजार महिला थाने की पुलिस का घेराव कर विरोध जताया. पुलिस ने मामले की जांच करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.